Petrol Price Today: दिल्ली सहित महानगरों में घटा पेट्रोल का दाम, डीजल का भाव स्थिर

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.80 रुपये, 78.37 रुपये, 74.82 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.80 रुपये, 78.37 रुपये, 74.82 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Petrol Price Today: दिल्ली सहित महानगरों में घटा पेट्रोल का दाम, डीजल का भाव स्थिर

आज का पेट्रोल रेट (फाइल फोटो)

सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता देखी गई. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.80 रुपये, 78.37 रुपये, 74.82 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.11 रुपये प्रति लीटर, 69.19 रुपये, 67.85 रुपये और 69.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ रही: विशेषज्ञ

Advertisment

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा करीब 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 4,481 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. फिलहाल विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब कामकाज कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल भी 63.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ओपेक के उत्पादन में कटौती से कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. साथ ही अमेरिका की ईरान और वेनेजुएला के खिलाफ प्रतिबंध से भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.

Source : News Nation Bureau

price Petrol Price in Delhi mumbai chennai delhi Petrol Diesel petrol diesel petrol prices in metro cities IOC petrol and diesel prices
Advertisment