logo-image

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये से ज्यादा की कटौती, सोमवार आधी रात से लागू होंगी दरें

पेट्रोल के दाम में 2.16 रुपये और डीजल के दाम में 2.10 रुपये की कटौती की गई है। ये दाम सोमवार आधी रात से लागू होंगे।

Updated on: 15 May 2017, 11:48 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल के दाम में 2.16 रुपये और डीजल के दाम में 2.10 रुपये की कटौती की गई है। ये दाम सोमवार आधी रात से लागू होंगे।
30 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में एक पैसे और डीजल के दाम में 44 पैसे की मामूली वृद्धि की गई थी।

इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रूपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। तेल कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव करेगी। अगर यह सफल रहा तो धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।

और पढ़ें: जल्द ही हर रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच शहरों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू

तेल कंपनियां केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, राजस्थान के उदयपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, झारखंड के जमशेदपुर (टाटा) के साथ चंडीगढ़ में 1 मई से इसकी शुरुआत हो चुकी है।

और पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस: ICJ में भारत और पाकिस्तान ने रखीं ये बड़ी दलीलें