Advertisment

इजरायल में गैसोलीन की कीमत 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

इजरायल में गैसोलीन की कीमत 8 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

author-image
IANS
New Update
Petrol File

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

इजरायल के ऊर्जा मंत्रालय ने 1 मार्च से गैसोलीन की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय द्वारा प्रकाशित ऐतिहासिक आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2014 के बाद से कीमत अपने उच्च स्तर पर रही है, जब इसे इसी तरह 7.05 शेकेल प्रति लीटर तय किया गया था।

येदिओथ अहरोनोथ दैनिक समाचार पत्र के एक वरिष्ठ विश्लेषक गाद लियोर ने सिन्हुआ को बताया कि कीमतों में वृद्धि भूमध्यसागरीय बेसिन में तेल की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि और जनवरी में शेकेल के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की दर में दो प्रतिशत की वृद्धि के कारण है।

उन्होंने कहा, इजरायल सरकार द्वारा ईधन कर की दर को कम करने से इनकार करना वर्तमान में उपभोक्ता मूल्य का 67 प्रतिशत है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 2021 की राज्य राजस्व रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में इजरायल का ईधन कर राजस्व कुल 21.5 अरब शेकेल है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment