Advertisment

सरकार का आश्वासन, दिवाली तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है कमी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अगले महीने आने वाली दिवाली तक कम हो सकते हैं।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सरकार का आश्वासन, दिवाली तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है कमी

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

Advertisment

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में दिवाली तक कमी आ सकती है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्रकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अगले महीने आने वाली दिवाली तक कम हो सकते हैं।

केंद्र में शामिल शिवसेना समेत विपक्षी दल बढ़ते पेट्रोल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

विपक्ष का कहना है कि जब से हर रोज पेट्रोल के दाम तय करने का फैसला लिया गया है, तब से पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत करीब 80 रुपये प्रति लीटर है।

17 सितंबर को मुंबई में पेट्रोल 79.62 रुपये, डीजल 62.55 रुपये, दिल्ली में पेट्रोल 70.51 रुपये, डीजल 58.88 रुपये प्रति लीटर रहा।

और पढ़ें: अखिलेश ने कहा, क्या टू व्हीलरवालों की तरह सब सिलेंडर वाले भी अमीर हैं?

अमृतसर के दौरे पर गए पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने कहा, 'दिवाली तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं।' उन्होंने कहा कि रिफाइनरी ऑयल के दाम इसलिए बढ़े क्योंकि अमेरिका में बाढ़ की वजह से तेल उत्पादन में 13 प्रतिशत की कमी आई है।

पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के सवाल पर प्रधान ने कहा कि इससे ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

और पढ़ें: विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आधी, भारत में नहीं घट रहा पेट्रोल डीजल के दाम

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, तेल की कीमतों में दिवाली तक कमी हो सकती है
  • पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने पर ग्राहकों को काफी फायदा होगा

Source : News Nation Bureau

Diesel Diwali petrol Dharmendra pradhan
Advertisment
Advertisment
Advertisment