दिल्ली में पेट्रोल 3 साल में सबसे महंगा, 72.23 रुपये प्रति लीटर

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बीते तीन सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बीते तीन सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्ली में पेट्रोल 3 साल में सबसे महंगा, 72.23 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल 3 साल में सबसे महंगा

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का दाम बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बीते तीन सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। डीजल की कीमत भी रिकार्ड बना रही है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 72.23 रुपये प्रति लीटर हो गया। सोमवार को यह 72.08 रुपये प्रति लीटर था।

Advertisment

इंडियन आयल से मिले आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पिछली बार सर्वोच्च स्तर पर एक जुलाई, 2014 को पहुंची थी, और तब यह 72.51 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी।

पेट्रोल की कीमत मंगलवार को मुंबई में 80.10 रुपये, कोलकाता में 74.94 रुपये और चेन्नई में 74.91 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई।

और पढ़ेंः दावोस में संरक्षणवाद पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आतंकवाद व जलवायु परिवर्तन है बड़ा खतरा

इससे पहले मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल सबसे महंगा अगस्त 2014 में बिका था, जब इसकी कीमत क्रमश: 80.60 और 74.91 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। जबकि, अक्टूबर 2014 में कोलकाता में पेट्रोल 75.46 रुपये प्रति लीटर बिका था।

इसी तरह डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में नए रिकार्ड बनाते हुए क्रमश: 63.01, 65.67 व 66.44 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में यह 67.10 रुपये प्रति लीटर बिका। इससे पहले मुंबई में डीजल की सर्वाधिक कीमत, 67.26 रुपये प्रति लीटर, अगस्त 2014 में दर्ज की गई थी।

महानगरों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी का महत्व इसलिए अधिक है, क्योंकि यह ईंधन परिवहन में आमतौर से इस्तेमाल होता है और इसके महंगा होने का असर कुल महंगाई बढ़ने की शक्ल में सामने आ सकता है।

और पढ़ेंः 1997 में WEF को संबोधित कर चुके देवगौड़ा ने माना, 20 साल पहले दुनिया की नजरों में सबसे भ्रष्ट देश था भारत

Source : IANS

petrol diesel price Petrol Price Hike Oil Price Delhi Price crude
      
Advertisment