'इंडी' गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करती है : गौरव वल्लभ
Disha Salian Case: आदित्य ठाकरे को मिली बड़ी राहत, दिशा सालियन मौत मामले में क्लीन चिट
PM मोदी ने रच दिया इतिहास, इस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने
बिहार में 'काम की राजनीति' को बढ़ावा देना चाहती है ‘आप’ : अनुराग ढांडा
राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है : एसपी सिंह बघेल
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान
नीतीश सरकार की योजनाएं दिखा रहीं असर, निचले स्तर पर मिल रही बड़ी स्वीकार्यता
गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समरस ग्राम पंचायतों को 35 करोड़ से ज्यादा का अनुदान करेंगे वितरित

फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल भी हुआ महंगा, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे, जबकि चेन्नई में सात पैसे लीटर महंगा हो गया है.

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे, जबकि चेन्नई में सात पैसे लीटर महंगा हो गया है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
फिर बढ़ा पेट्रोल का दाम, डीजल भी हुआ महंगा, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल में रही तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम 20 दिन बाद बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम में तीन दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी हुई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे, जबकि चेन्नई में सात पैसे लीटर महंगा हो गया है.

Advertisment

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 जनवरी को बढ़कर 71.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जो कि इस साल अब तक का उच्चतम स्तर है, उसके बाद से दाम घटने का सिलसिला जारी रहा. डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार वृद्धि हुई है. 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

और पढ़ें- IMF ने वैश्विक आर्थिक दर को लेकर किया आगाह, कहा- कभी भी उठ सकता है 'तूफान'

चारों महानगरों में डीजल के भाव वृद्धि के बाद क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Source : IANS

Petrol Diesel Price Today petrol-price diesel price petrol diesel rate Petrol Price in Delhi Diesel Price in Delhi Petr diesel price in mumbai pterol price in mumbai petrol ka daam diesel ka daam petrol diesel ke daam petrol diesel latest rate
      
Advertisment