दिल्ली में पेट्रोल 73.95 रुपये प्रति लीटर, 2013 के बाद सबसे महंगा

पेट्रोल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है और दिल्ली में मंगलवार को यह 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि पिछले पांच सालों की सबसे ऊंची दर है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दिल्ली में पेट्रोल 73.95 रुपये प्रति लीटर, 2013 के बाद सबसे महंगा

पेट्रोल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है और दिल्ली में मंगलवार को यह 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि पिछले पांच सालों की सबसे ऊंची दर है। इससे पहले राजधानी में साल 2013 के सितंबर में पेट्रोल की कीमत 74.10 रुपये हुई थी, जो अबतक का सर्वाधिक है। 

Advertisment

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से पता चलता है कि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के उच्चस्तर पर हैं, जो क्रमश: 81.80 रुपये, 76.66 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर हैं। 

इन शहरों में पिछली बार का सर्वाधिक उच्चस्तर 82.07 रुपये (मुंबई में 2014 के मार्च में), 77.88 रुपये (कोलकाता में 2012 के मई में) और 77.53 रुपये (चेन्नई, मई 2012 में) रहा था। 

डीजल की कीमतें भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। 

मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 64.82 रुपये, 69.02 रुपये, 67.51 रुपये और 68.38 रुपये रही। 

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, इसे देखते हुए तेल विपणन कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। 

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 68.01 डॉलर प्रति बैरल रही।

इसे भी पढ़ें: सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से इंकार

Source : IANS

petrol prices diesel prices
      
Advertisment