logo-image

पेटीएम पेमेंट बैंक हुआ शुरू, 25,000 जमा करने पर मिलेगा 250 रु का कैशबैक, जानें यह 10 बातें

ई-वॉलेट के ज़रिए हरेक स्मार्टफोन की जान बन चुकी पेटीएम ऐप अब बैंक के तौर पर भी काम करेगी। मोबाइल ई-वॉलेट पेटीएम ने पेमेंट बैंक के तौर पर काम की शुरुआत कर दी है।

Updated on: 23 May 2017, 03:28 PM

नई दिल्ली:

ई-वॉलेट के ज़रिए हरेक स्मार्टफोन की जान बन चुकी पेटीएम ऐप अब बैंक के तौर पर भी काम करेगी। मोबाइल ई-वॉलेट पेटीएम ने पेमेंट बैंक के तौर पर काम की शुरुआत कर दी है।

यह अब देश का तीसरा पेमेंट बैंक बन गया है। इससे पहले एयरटेल और इंडिया पोस्ट पहले ही अपना पेमेंट बैंक ला चुके है। 

इसकी जानकारी कंपनी अपने हरेक यूज़र को मैसेज के जरिए दे रही है। इसकी ख़ास बात यह है कि अगर आपके पास पेटीएम ई-वॉलेट है तो खुद ही इसे पेमेंट बैंक में ट्रासफर कर दिया जाएगा। 

कंपनी का कहना है कि शुरुआती एक साल में कंपनी 31 ब्रांच और 3 हज़ार कस्टमर प्वाइंट बनाएगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट कस्टमर्स को 25 हजार रुपये जमा करने पर कंपनी उन्हें 250 रुपये का तुरंत कैशबैक देगी। 

नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल, आर्थिक मोर्चे पर कैसा रहा 'नमो' का राज

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि पेटीएम पेमेंट बैंक खाता जीरो बैलेंस वाला होगा। यहीं नहीं कंपनी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए भी अतिरिक्त पैसे नहीं लेगी। 

जानें अहम बातें

1. आरबीआई के आदेश के मुताबिक पेटीएम को अब अपने वॉलेट बिजनेस को नए पेटीएम बैंक में ट्रांसफर करना होगा।

2. पेमेंट बैंक लाइसेंस के तहत पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड का लाइसेंस दिया गया है। 

3. पेटीएम पेमेंट बैंक रुपे डेबिट कार्ड और चेकबुक भी जारी करेगा। 

4. पेटीएम रुपे डेबिट कार्ड के लिए 100 रुपये सालाना और डिलिवरी चार्जेस देने होंगे। यहीं नहीं अगर डेबिट कार्ड खो जाता है तो उसके लिए 100 रुपये चुकाने होंगे। 

5. डेबिट कार्ड को रुपे सपोर्ट करने वाले एटीएम में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

23 मई से शुरू होगा PAYTM का पेमेंट बैंक, जानिए मोबाइल वॉलेट में रखा आपका पैसा सुरक्षित रहेगा या नहीं

6. डेबिट कार्ड के ज़रिए नॉन मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजेक्शन के लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे जबकि मेट्रो शहरों में यह सीमा सिर्फ 3 ट्रांजेक्शन की है। इसके बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन (कैश निकालने) पर 20 रुपये लगेंगे जबकि बैलेंस जांचने के लिए 5 रुपये लगेंगे। 

7. हालांकि अभी पेटीएम अपना कोई एटीएम नहीं लाई है। 

8. अगर आप अपना पेटीएम ई-वॉलेट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं करना चाहते हैं तो 23 मई तक कंपनी को मेल कर ऐसा न करने की अपील कर सकते है। ऐसा करने के लिए help@paytm पर मेल करें या फिर पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करके मना कर सकते हैं। 

9. यह ज़ीरो बैंलेंस मेंटन करने वाला खाता है जिसमें पैसे निकालने की न्यूनतम रकम 1 रुपये रखी गई है। 

10. इसके अलावा फंड ट्रांसफर करने के लिए RTGS और NEFT सेवाओं के लिए चार्ज नहीं चुकाना होगा।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें