Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा लुटियंस ज़ोन में लेंगे नया बंगला, कीमत 82 करोड़ रुपये

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन इलाके में नया घर खरीदने जा रहे हैं। इस नए बंगले की कीमत 82 करोड़ रुपये है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा लुटियंस ज़ोन में लेंगे नया बंगला, कीमत 82 करोड़ रुपये

विजय शेखर शर्मा, पेटीएम (फाइल फोटो)

ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन इलाके में नया घर खरीदने जा रहे हैं। इस नए बंगले की कीमत 82 करोड़ रुपये है।

Advertisment

यह गोल्फ लिंक्स देश के सबसे महंगे इलाकों में शुमार है। इसके लिए विजय शेखर शर्मा ने लुटियंस जोन में करीब 6,000 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी के लिए एमओयू पर दस्तखत कर दिए हैं और शुरुआती भुगतान भी कर दिया है।

विजय शेखर शर्मा फ्लिपकार्ट के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम के फाउंडर है। हाल ही में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी एवं सचिन बंसल ने भी बेंगलुरु में अपने घर के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

हालांकि इस मामले में पेटीएम की ओर से अभी कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। बता दें कि पेटीएम में शर्मा का शेयर करीब 16 प्रतिशत है।

अडाणी समूह के विवादास्पद ऑस्ट्रेलिया कोल माइन प्रोजेक्ट को मिली निवेश की अंतिम मंजूरी

वहीं हाल ही में कंपनी ने जापानी कंपनी सॉफ्टबैंक से 7 अरब डॉलर (करीब 45,109 करोड़ रुपये) के वैल्युएशन पर 1.4 अरब डॉलर (करीब 9,021 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है। वहीं पेटीएम के पेमेंट्स बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

चैंपियन्स ट्रॉफी से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Paytm Vijay Shekhar Sharma
      
Advertisment