पतंजलि लगातार लोगों की सेहत पर खास ध्यान दे रही है. बदलती जीवनशैली, खानपान के कारण लोगों में कई बीमारियां घर कर गई हैं. आज के वक्त में एलोपैथी का इलाज में कई साइड इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. लोग प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीकों से सेहतमंद हो रहे हैं. बाबा रामदेव की अगुवाई में पतंजलि मात्र एक आयुर्वेदिक उत्पाद नहीं है, बल्कि वेलनेस सेंटर और नेचुरल थेरेपी सेंटर के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने में सहायता कर रहा है. यहां पर बिना किसी साइट इफेक्ट के इलाज की सुविधा मिलती है. इससे दवाइंयों पर निर्भरता कम होती है.
पतंजलि वेलनेस सेंटर?
पतंजलि वेलनेस सेंटर का लक्ष्य लोगों को प्राकृतिक तरह से सेहतमंद बनाना है. यहां पर योग, ध्यान, पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा के जरिए इलाज किया जाता है. इन केंद्रों पर आने वाले बिना किसी सर्जरी या दवा के प्राकृतिक और सुरक्षित तरह से इलाज किया जा सकता है. यहां पर विशेषज्ञों की ओर से हर शख्स की शारीरिक स्थिति के अनुसार, ट्रीटमेंट किया जाता है. इस दौरान कई लोग तनाव, अनिद्रा, मोटापा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और पाचन संबंधी समस्याओं से जूझते रहते हैं. पतंजलि वेलनेस सेंटर में इन सभी बीमारियों का समाधान योग, आयुर्वेद और नेचुरल थेरेपी के माध्यम से किया जाता है.
ऐसे काम करती है नेचुरल थेरेपी सेंटर
पतंजलि हेल्थकेयर के तहत चलने वाले नेचुरल थेरेपी सेंटर बिना किसी दवा के शरीर की प्राकृतिक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों का इलाज करने में सहायता करते हैं. इन सेंटरों पर कई तरह की विधियां अपनाई जाती है. सेंटरों में मिट्टी स्नान, जल चिकित्सा, अरोमा थेरेपी, सूर्य चिकित्सा और पंचकर्म जेसे विधियां होती हैं.
पतंजलि का हीलिंग प्रोग्राम है क्या?
पतंजलि ने आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान को मिलाकर एक खास हीलिंग प्रोग्राम बनाया है. इन प्रोग्राम्स में प्राकृतिक इलाज, योग, ध्यान, पंचकर्म और सही खानपान को केंद्रित किया है. इससे शरीर को भीतर से स्वस्थ बनाया जा सकता है. यहां हर मरीज की समस्या देखते हुए ट्रीटमेंट प्लान को तैयार किया जाता है.