पतंजलि ने देश में आयुर्वेद को नई पहचान दी, घर-घर में योग को दिया बढ़ावा, ये है आध्यात्मिक मिशन

Patanjali: पतंजलि योगपीठ भारतीय आयुर्वेद की पहचान बन चुकी है. इसका उद्देश्य लोगों के बीच आयुर्वेद को बढ़ावा देना है. वहीं एक समग्र और संतुलित समाज का निर्माण करना है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
baba ramdev news

baba ramdev Photograph: (social media)

Patanjali News: पंतजलि योगपीठ लोगों की​ जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आ रही है. खराब जीवनशैली के कारण लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इस जीवनशैली को सुधारने के लिए पतंजलि बढ़ चढ़कर प्रयास कर रहा है. वह आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है ताकि लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हो सकें. पतंजलि अपने आयुर्वेदिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचा रहा है. इससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है. इसके साथ योग के माध्यम से लोगों को कई बीमारियों से दूर रखने का काम भी कर रहा है. आज के समय में पतंजलि लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव को ला रहा है. आइए पतंजलि के आध्यात्मिक मिशन के बारे विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं. 

Advertisment

घर-घर तक योग को पहुंचाया 

देश में इस समय योग घर-घर तक पहुंच चुका है. इसका महत्व बढ़ता जा रहा है. इसने बड़ा योगदान दिया है. पतंजलि ने लोगों को बताया कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है, ये आध्यात्मिक साधना है. जीवन के पहलू को संतुलन में लाने का प्रयास करता है. बाबा रामदेव के फ्री योग शिविरों और टेलीविजन कार्यक्रमों ने लोगों को योग की शक्ति से जोड़ा है. इसके साथ आसान प्रयासों के साथ सेहतमंद जीवन के लिए प्रेरित किया है. 

भारतीय परंपराओं को पुनर्जीवित किया 

अब आधुनिक चिकित्सा पद्धति को छोड़ लोग आयुर्वेद की ओर बढ़ रहे हैं. उनका विश्वास इस पद्धति की ओर बढ़ रहा है.  दूसरी ओर पतंजलि योगपीठ का आयुर्वेद के जरिए शरीर और मन की संपूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली पर अधिक जोर रहता है. आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली भारत की पुरानी परंपराओं में से एक है. इससे न सिर्फ शारीरिक बीमारियां ठीक होती हैं, बल्कि मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का रास्ता भी साफ होता है. पतंजलि आयुर्वेद के जरिए इसी परंपरा को पुनर्जीवित किया जा रहा है. 

पतंजलि के शिक्षा केंद्र से बड़ा बदलाव

बाबा रामदेव की पतंज​लि ने कई गुरुकुल, विद्यालय और विश्वविद्यालय को खोले हैं. यहां पर वैदिक शिक्षा, योग और आयुर्वेद के बारे में छात्रों को पढ़ाया जाता है. इसके जरिए पतंजलि आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए अहम भूमिका अदा कर रहा है. 

भारतीय मूल्यों करे मिलेगा बढ़ावा 

पतंजलि ने भारतीय संस्कृति, खान-पान और स्वदेशी उत्पादों को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. ऐसा करके पतंजलि ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काम किया है. पतंजलि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और अपने मूल्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता रहा है. इसका लक्ष्य सिर्फ उत्पादों की बिक्री तक सीमित नहीं, बल्कि भारतीय मूल्यों को बढ़ाना है. लोगों में आत्मनिर्भरता और आत्मसंतोष की भावना को विकसित करना है. 

जीवन को बदलने की यात्रा 

पतंजलि आज समाज सेवा में अग्रणी भूमिका में है. आपदाओं के वक्त राहत कार्यों से लेकर गौशालाओं और पर्यावरण संरक्षण अभियानों तक में शामिल है. पतंजलि का मकसद एक समग्र और संतुलित समाज का निर्माण करना है. पतंजलि योगपीठ मात्र एक व्यवसायिक संगठन नहीं है. यह आज के वक्त में आयुर्वेद और भारतीय जीवनशैली को दोबारा जीवित करने की राह पर बढ़ रहा है. 

Patanjali Patanjali Ayurved Patanjali Ayurveda patanjali case Patanjali group Patanjali latest news
      
Advertisment