हॉकी : भारत 'ए' ने फ्रांस को हराया, यूरोप दौरे पर दर्ज की लगातार तीसरी जीत
शांगहाई : बहुराष्ट्रीय निगमों के 30 क्षेत्रीय मुख्यालयों को मान्यता प्राप्त, 56 नई विदेशी निवेश परियोजनाओं पर हस्ताक्षरित
रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल
मध्य प्रदेश : खंडवा में पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
जम्मू और राजकोट में चयनित उम्मीदवारों को दिए गए नियुक्ति पत्र
बड़ी काली मंदिर लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र : रक्षा मंत्री
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, ‘चुनावी हिंदू जनेऊधारी’ चुप : केशव प्रसाद मौर्या
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
बद्रीनाथ-हेमकुंड साहिब यात्रा पर मानसून का असर, हाईवे बंद होने से श्रद्धालुओं की संख्या घटी

संसदीय समिति ने किंगफिशर एयरलाइंस पर एएआई के बकाया की जांच की मांग की

संसदीय समिति ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बकाया की जांच की सलाह दी है।

संसदीय समिति ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बकाया की जांच की सलाह दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
संसदीय समिति ने किंगफिशर एयरलाइंस पर एएआई के बकाया की जांच की मांग की

विजय माल्या (फाइल फोटो)

संसदीय समिति ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बकाया की जांच की सलाह दी है।

Advertisment

समिति का कहना है कि एयरलाइन पर इस बकाया को बढ़ने दिया गया जो सभी मौजूदा नियमों का उल्लंघन है। वित्तीय संकट की वजह से उद्योगपति विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस 2012 में बंद हो गई थी।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या से पूछा, अपनी संपत्तियों के बारे में सच बताएंगे या नहीं

किंगफिशर एयरलाइंस के प्रोमोटर विजय माल्या पर देश के कई बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है। माल्या फिलहाल देश के बैंकों का कर्ज लेकर देश के फरार हो चुके हैं।

दिसंबर 2016 के अंत तक एयरलाइन पर एएआई का 294.69 करोड़ रपये का बकाया था जिसे अब बट्टा खाते में डाल दिया गया है। एएआई ने बकाये की वसूली के लिए कंपनी पर कानूनी मामला दायर किया है।

औऱ पढ़ें: एक मुश्त बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार विजय माल्या, 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश छोड़ चुके हैं

HIGHLIGHTS

  • संसदीय समिति ने किंगफिशर एयरलाइंस पर एएआई के बकाया रकम की जांच की मांग की
  • किंगफिशर एयरलाइंस विजय माल्या की कंपनी थी, जो अब बंद हो चुकी है

Source : News State Buraeu

vijay mallya किंगफिशर एयरलाइंस
      
Advertisment