नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट से साबित हुई मेरी बात, मोदी सरकार माने अपनी गलती: चिदंबरम

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से नोटबंदी के आंकड़े जारी किए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से नोटबंदी के आंकड़े जारी किए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट से साबित हुई मेरी बात, मोदी सरकार माने अपनी गलती: चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (पीटीआई)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से नोटबंदी के आंकड़े जारी किए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisment

चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी पर आरबीआई के आंकड़ों ने मेरे छह महीने पहले कही गई बातों को सच साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, 'आरबीआई की रिपोर्ट ने वहीं बात बताई है, जो मैंने छह महीने पहले कहा था।'

नोटबंदी को गलत फैसला बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को भी अपनी गलती मान लेनी चाहिए। चिदंबरम ने कहा, 'सरकार में इतना साहस होना चाहिए कि वह अपनी गलती स्वीकार ले।'

नोटबंदी को लेकर आरबीआई के आंकड़े जारी होने के बाद सरकार बचाव की स्थिति में आ गई है। रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि सरकार ने जिन कारणों को बताते हुए नोटबंदी का फैसला लिया था, वह सफल नहीं हो सकी।

सभी मोर्चे पर फेल हुई नोटबंदी, सिस्टम में वापस लौट आई 'ब्लैक मनी'!

पिछले साल 8 नवंबर 2017 को प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके तहत 500 और 1000 रुपये के नोटों को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया था।

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 15.44 लाख करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट में से 15.28 लाख करोड़ रुपये नोटबंदी के बाद बैंकों में वापस आ चुके हैं।

नोटबंदी से पहले करेंसी मार्केट में 500 और 1000 रुपये के 15.44 लाख करोड़ रुपये के नोट थे और नोटबंदी के बाद सरकार को इसमें से 15.28 लाख करोड़ रुपये मिल गए। यानी महज 16 हजार करोड़ रुपये की रकम वापस सिस्टम में वापस नहीं आ पाई जो कुल प्रतिबंधित राशि का मजह एक फीसदी है।

चिदंबरम के पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं।

नोटबंदी से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आना बाकी, इकॉनमी को आगे होगा भारी नुकसान: रघुराम राजन

राजन ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और आने वाले दिनों में इसके भयंकर नुकसान उठाने होंगे।

उन्होंने कहा, 'आरबीआई ने इस बात को लेकर चिंता जताया था कि नोटबंदी से फायदे के मुकाबले ज्यादा नुकसान होंगे। आरबीआई ने नोटबंदी को लेकर वैकल्पिक सुझाव दिया था।' उन्होंने कहा कि आरबीआई ने इस मामले में औपचारिक नोट भी तैयार किया था।

पूर्व गवर्नर ने कहा कि जीडीपी और औपचारिक अर्थव्यवस्था दोनों को नोटबंदी से नुकसान हुआ है और इससे कालाधन रखने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।

नोटबंदी एक आपदा, बाज़ार के जानकारों से नहीं ली सलाह: मार्क फैबर

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई के नोटबंदी के आंकड़े जारी किए जाने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
  • चिदंबरम ने कहा कि नोटबंदी पर आरबीआई के आंकड़ों ने मेरे छह महीने पहले कही गई बातों को सच साबित कर दिया है

Source : News Nation Bureau

demonetization p. chidambaram RBI Report modi govt note ban
Advertisment