प्याज ने बढ़ाई रिजर्व बैंक (RBI) की चिंता, खुदरा महंगाई में आ सकती है तेजी

रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की इस महीने की शुरुआत में रेपो दर (Repo Rate) पर निर्णय लेने के लिये हुई बैठक में प्याज का मुद्दा छाया रहा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
प्याज ने बढ़ाई रिजर्व बैंक (RBI) की चिंता, खुदरा महंगाई में आ सकती है तेजी

शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)( Photo Credit : फाइल फोटो)

देशभर में प्याज (Onion) की आसमान छूती कीमतों ने अब रिजर्व बैंक (Reserve Bank) को भी परेशान करना शुरू कर दिया है. रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की इस महीने की शुरुआत में रेपो दर (Repo Rate) पर निर्णय लेने के लिये हुई बैठक में प्याज का मुद्दा छाया रहा. रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को बैठक का ब्यौरा प्रकाशित किया. देश भर में प्याज की कीमतें सितंबर से बढ़ी हुई हैं. दिल्ली में प्याज का औसत भाव 130 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स (Sensex) एक बार फिर नई ऊंचाई पर, 12,900 के ऊपर चढ़ा निफ्टी

बेमौसम बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े
जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बैठक में कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में तेजी से बढ़ी और अक्टूबर में भी इसमें तेजी देखी गयी. देश के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश से खरीफ फसल को नुकसान होने के कारण सब्जियों के भाव बढ़े हैं, और इसी कारण खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है. छह सदस्यीय एमपीसी ने पांच दिसंबर को समाप्त हुई बैठक में रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया था. दास के साथ ही एमपीसी के पांच अन्य सदस्यों चेतन घाटे, पामी दुआ, रविंद्र एच. ढोलकिया, माइकल देवव्रत पात्रा और विभु प्रसाद कानुनगो ने रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर बनाये रखने के पक्ष में वोट किया.

यह भी पढ़ें: Gold News: सोना खरीदने या बेचने जा रहे हैं तो यह ख़बर जरूर पढ़ लें

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर कानुनगो ने भी दास की बात दोहराते हुए कहा कि अक्टूबर और नवंबर की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश ने कुछ फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे मंडी में इनकी आवक पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम हुआ कि मांग और आपूर्ति के तात्कालिक असंतुलन से चुनिंदा सब्जियों विशेषकर प्याज की कीमतें चढ़ गयीं. दास न कहा कि कुल मिलाकर आर्थिक वृद्धि और खुदरा मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर कई अनिश्चितताएं छायी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने महंगे प्याज से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

उन्होंने कहा कि प्याज एवं अन्य सब्जियों के भाव में तेजी के कारण पिछले तीन महीनों के दौरान खाद्य मुद्रास्फीति बढ़ी है. हालांकि यह अस्थायी हो सकती है. खरीफ की देरी से बुवाई वाली फसलों के बाजार में आने से स्थिति में क्रमिक सुधार की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी खुदरा मुद्रास्फीति के परिदृश्य को लेकर वृहत्तर स्प्ष्टता की जरूरत है, कि कुल मिलाकर खाद्य मुद्रास्फीति का आने वाले समय में क्या रुख रहने वाला है, क्योंकि दाल, अनाज, दूध, चीनी आदि जैसे अन्य खाद्य उत्पादों को लेकर अनिश्चितताएं हैं. दास ने कहा, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि दूरसंचार सेवाओं का शुल्क बढ़ने का खुदरा मुद्रास्फीति पर किस तरह का असर होगा.

Source : Bhasha

RBI RBI Governor Shakti Kant Das Retail Inflation Onion Price Reserve Bank
      
Advertisment