नोटबंदी का 1 साल: मोदी सरकार ने पेश किए उपलब्धियों के आंकड़ें

पीएओ कार्यालय के ट्विटर हैंडल से किेए गए ट्वीट में सरकार ने नोटबंदी हुए फायदों के आंकड़ें पेश किए हैं।

पीएओ कार्यालय के ट्विटर हैंडल से किेए गए ट्वीट में सरकार ने नोटबंदी हुए फायदों के आंकड़ें पेश किए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नोटबंदी का 1 साल: मोदी सरकार ने पेश किए उपलब्धियों के आंकड़ें

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री (फाइल फोटो)

काले धन के एक साल पूरे होने पर एक ओर विपक्ष जहां मोदी सरकार को घेरने के लिए कमर कस चुका है और देश भर में काला दिवस के तौर पर मना कर इस दिन को याद किया जा रहा हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के 1 साल पूरे होने पर देश की जनता को नमन किया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई उपायों का समर्थन करने के लिए भारत के लोगों को नमन करता हूं।'
इस मौके पर जहां विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है तो केंद्र सरकार कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी मुहिम के फायदे गिना रही है।

पीएओ कार्यालय के ट्विटर हैंडल से किेए गए ट्वीट में सरकार ने नोटबंदी हुए फायदों के आंकड़ें पेश किए हैं।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi pmo demonetisation one year of demonetisation
Advertisment