नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अरुण जेटली ने लिखा 'ओपन लेटर', कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के संकल्प का प्रतीक

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक एकाउंट एक लेख लिख इस दिन को याद किया है।

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक एकाउंट एक लेख लिख इस दिन को याद किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर अरुण जेटली ने लिखा 'ओपन लेटर', कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के संकल्प का प्रतीक

अरुण जेटली, वित्त मंत्री (फोटो साभार: फेसबुक)

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने फेसबुक एकाउंट एक लेख लिख इस दिन को याद किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को फेसबुक कहा कि 8 नवंबर को "भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में भावुक दिन के रुप में" याद किया जाएगा।

Advertisment

यह दिन देश से "काले धन की खतरनाक बीमारी" को दूर करने के लिए इस सरकार के कड़े संकल्प का प्रतीक है।

वित्त मंत्री ने लिखा है, 'हम भारतीयों को काला धन और भ्रष्टाचार के प्रति 'चलता है' एटीट्यूड के साथ रहने के लिए मजबूर कर दिया गया था। जिसका ख़ासतौर पर सबसे ज़्यादा सामना मध्यमवर्गीय और निम्मवर्गीय लोग करते थे।'

अरुण जेटली ने लिखा, 'भ्रष्टाचार और कालेधन से छुटकारा पाने के लिए समाज के अंदर लोगों में गहरी चाह थी जिसके चलते लोगों ने मई 2014 को अपना जनादेश दिए था।'

यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

one year of demonetisation arun jaitley writes letter on facebook states it watershed moment
Advertisment