Advertisment

साल भर में OLA Share ने दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में की 500 फीसदी वृद्धि

दिल्ली की कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला की ओला शेयर सर्विस ने पिछले एक साल में 500 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
साल भर में OLA Share ने दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में की 500 फीसदी  वृद्धि
Advertisment

दिल्ली की कैब एग्रीगेटर कंपनी ओला की ओला शेयर सर्विस ने पिछले एक साल में 500 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ओला शेयर में सबसे ज्यादा वृद्धि दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में दर्ज की गई है।

ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी विशाल कैल ने कहा, 'ओला शेयर हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक है और सड़कों पर जाम को कम करता है, इसका मतलब यह है कि शहरों में लोगों को जाम में कम समय व्यतीत करना होता है।'

इसे भी पढ़ें:  दो लाख से अधिक के लेनदेन पर लगेगा उतना ही जुर्माना, आयकर विभाग ने दी चेतावनी

कंपनी यात्रियों को सदस्यता पास 'शेयर पास' बेच रही है। यह एक सदस्यता उत्पाद है, जिसे खरीदने के बाद ग्राहक पांच जून से 11 जून तक एक रुपये की तय कीमत में ओला शेयर की सवारी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जीएसटी के तहत सोना, जूता, विस्कुट पर टैक्स हुए तय, जेटली ने की घोषणा

Source : IANS

ola share
Advertisment
Advertisment
Advertisment