मोदी सरकार छोटे बैंकों का करेगी विलय, तैयार करेगी ग्लोबल स्तर के बैंक

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैंकों का विलय कर अगले कुछ साल में उनकी संख्या 10-12 तक की जा सकती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मोदी सरकार छोटे बैंकों का करेगी विलय, तैयार करेगी ग्लोबल स्तर के बैंक

सरकार घटा सकती है बैंको की संख्या

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों को विलय कर सरकार इनकी संख्या कम कर सकती है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैंकों का विलय कर अगले कुछ साल में उनकी संख्या 10-12 तक की जा सकती है।

Advertisment

अधिकारी की माने तो सरकार वैश्विक आकार के 3-4 बैंक तैयार करने को सोच रही है। इसलिय बैंकों के विलय के एजेंडे पर काम करना चाहती है। फिलहाल अभी देश में सरकारी स्वामित्व वाले 21 बैंक हैं। सरकार की मंशा है कि इनकी संख्या 12 किया जाए।

बता दें कि कुछ ही महीने पहले सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में उसके पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय कर दिया था। इसके बाद से स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा नेटवर्क और दुनिया के शीर्ष 50 बड़े नेटवर्क वाले बैंकों में शामिल हो गया था।

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने कहा, 'इस प्रणाली में कुछ बड़े बैंक होंगे, कुछ छोटे और लोकल बैंक होंगे।' उन्होंने बताया कि इस काम में कई तरह के अगल अलग कार्य प्रणाली की जरूरत होगी।

बैंकों के विलय को लेकर अधिकारी ने बताया कि तीन स्तरीय ढांचे के तहत देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के आकार के तकरीबन 3-4 बैंक होंगे।

अधिकारी के मुताबिक पंजाब ऐंड सिंध बैंक और आंध्रा बैंक जैसे कुछ क्षेत्र विशेष के बैंक अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ बाजार में बने रहेंगे इसके अलावा मझौले आकार के कुछ बैंकों को भी बनाए रखा जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने केलिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

State Bank Of India Punjab National Bank Canara Bank
      
Advertisment