NPA से निपटने के लिए बैंकों में डालनी होंगी पूंजी: ऊर्जित पटेल

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर के ऊर्जित पटेल ने 9.6 फीसदी एनपीए को अस्वीकार्य बताते हुए चरणबद्ध तरीके से सरकारी बैंकों में पूंजी डालने की अपील की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
NPA से निपटने के लिए बैंकों में डालनी होंगी पूंजी: ऊर्जित पटेल

आरबीआई गवर्नर ऊर्जित पटेल (फाइल फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर के ऊर्जित पटेल ने 9.6 फीसदी एनपीए को अस्वीकार्य बताते हुए चरणबद्ध तरीके से सरकारी बैंकों में पूंजी डालने की अपील की है।

Advertisment

वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में पटेल ने कहा, 'बैंकों का ग्रॉस एनपीए 9.6 फीसदी रहा है जो कि गंभीर चिंता का विषय हैं।' सरकारी बैंकों के बैलेंस शीट की खराब हालत की बात को स्वीकार करते हुए पटेल ने बैंकों में पूंजी डालने की अपील की।

पटेल ने कहा, 'एनपीए के समाधान से बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की शुरुआत होगी।' उन्होंने कहा, 'सरकार और आरबीआई इस बात को लेकर काम कर रहे हैं कि कैसे बैंकों की पूंजी को तय समय के भीतर बढ़ाया जाए।'

उन्होंने कहा कि बैंकों के कुल एनपीए का करीब 86.5 फीसदी से अधिक हिस्सा बड़े कर्जदारों के पास फंसा हुआ है।

इंफोसिस का बायबैक बोनांजा, 13,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी

पटेल ने कहा, 'तय समय के भीतर एनपीए का समाधान और संपत्तियों की नीलामी से बैंकों के समस्या का समाधान होगा और उनके पास पूंजी वापस से लौट आएगी।' देश के बैंकों का कुल एनपीए 9 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है।

कॉल ड्रॉप पर ट्राई सख्त, ऑपरेटर्स पर लगेगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

HIGHLIGHTS

  • ऊर्जित पटेल ने 9.6 फीसदी एनपीए को अस्वीकार्य बताते हुए चरणबद्ध तरीके से सरकारी बैंकों में पूंजी डालने की अपील की है
  • पटेल ने कहा कि बैंकों के कुल एनपीए का करीब 86.5 फीसदी से अधिक हिस्सा बड़े कर्जदारों के पास फंसा हुआ है

Source : News Nation Bureau

PSU Banks RBI NPA
      
Advertisment