Advertisment

संसदीय समिति ने एनपीए रोकने में नाकाम रहने को लेकर RBI पर उठाए सवाल

वित्त पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के बारे में जानकारी रखने सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक को यह पता लगाना चाहिए कि एक्यूआर से पहले दबाव वाले खातों के बारे में शुरुआती संकेतक क्यों नहीं पकड़े जा सके।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
संसदीय समिति ने एनपीए रोकने में नाकाम रहने को लेकर RBI पर उठाए सवाल

संसदीय समिती ने RBI पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

संसद की एक समिति ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग प्रणाली में डूबे कर्ज की समस्या 'पैदा' होने से पहले ही उसे रोकने लिए कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाया है। समिति ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने दिसंबर, 2015 में संपत्ति गुणवत्ता समीक्षा (एक्यूआर) से पहले इस दिशा में कदम नहीं उठाया।

वित्त पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के बारे में जानकारी रखने सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक को यह पता लगाना चाहिए कि एक्यूआर से पहले दबाव वाले खातों के बारे में शुरुआती संकेतक क्यों नहीं पकड़े जा सके।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली की अगुवाई वाली समिति ने इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है। इसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।

इस समिति के सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं। समिति ने सवाल किया है कि रिजर्व बैंक की पुनर्गठन योजना के जरिये क्यों दबाव वाले खातों को 'सदाबहार' किया गया।

सूत्रों ने कहा कि बढ़ती गैर निष्पादित आस्तियों का मुद्दा विरासत में मिला है और इस बारे में रिजर्व बैंक ने अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभाई।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का डूबा कर्ज मार्च, 2015 से मार्च, 2018 के दौरान 6.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। सूत्रों ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इस वजह से 5.1 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करना पड़ा है।

और पढ़ें- SBI के 3 करोड़ खाता धारकों की बदली ब्रांच और IFSC कोड, ये है जानने का तरीका

रिपोर्ट में भारत में निचले ऋण से जीडीपी अनुपात पर चिंता जताई है, जो दिसंबर, 2017 में 54.5 प्रतिशत था। चीन में यह अनुपात 208.7 प्रतिशत, ब्रिटेन में 170.5 प्रतिशत तथा अमेरिका में 152.2 प्रतिशत है।

Source : News Nation Bureau

Parliamentary panel bad loans RBI NPA
Advertisment
Advertisment
Advertisment