बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 86 रुपये बढ़ा दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद भी सब्सिडी वाले सिलिंडर पर इसका कोई असर नहीं होगा। हालांकि सब्सिडी वाला सिलिंडर लेने पर भी पहले से 86 रुपये ज्यादा देने होंगे लेकिन उपभोक्ताओं को यह पैसा उनके अकाउंट में लौटा दिया जाएगा।
अब हर एलपीजी सिलिंडर के लिए 737 रुपये देने पड़ेंगे, लेकिन जो सरकार से सब्सिडी ले रहे हैं, उनके अकाउंट में अब 303 रुपये वापस आएंगे। इस तरह, सब्सिडी वाले सिलिंडर की कुल कीमत 434 रुपये ही पड़ेगी।
इसे भी पढ़ेंः ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुक करने पर मिलेगी 5 रुपये की छूट
हालांकि गैर-सब्सिडी वाले के अकाउंट में पैसे वापस नहीं आने की वजह से कई उपभोक्ताओं को हर सिलिंडर के लिए 737 रुपये देना पड़ेगा। सरकार ने यह फैसला एलपीजपी प्रॉडक्ट की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया है।
इसे भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये के सालाना आय वालों की छिनेगी रसोई गैस सब्सिडी
Source : News Nation Bureau