logo-image

15 हजार रुपये से कम सैलरी वाले कर्मियों का अगले तीन महीने का EPF सरकार देगी : वित्त मंत्री

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है.

Updated on: 13 May 2020, 08:11 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आर्थिक पैकेज का ब्यौरा दिया है. साथ ही कहा कि हर इंडस्ट्री के लिए अलग अलग घोषणा की जाएगी. निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में हुई. आर्थिक पैकेज में किस सेक्टर के लिए क्या और कितना प्रावधान किया गया है, उसकी जानकारी वित्‍त मंत्री दिया.

calenderIcon 17:19 (IST)
shareIcon

इनकम टैक्स रिटर्न 2019-20 के लिए 31 जुलाई 2020 और 31 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया जाएगा.

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

5 लाख तक के रिफंड 14 लाक लोगों को हो चुके हैं. पेंडिंग रिफंड्स भी जल्द ही क्लीयर कर दिए जाएंगे.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

कोविड 19 का प्रभाव हमारे रियल स्टेट प्रोजेक्ट पर पड़ा होगा. इसके कारण मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट राज्य की सरकारों और UT को एडवाइस करेगी कि यह प्रावधान किया जाए कि रजिस्ट्रेशन और कंप्लीश डेट को 25 मार्च से 6 महीने आगे बढ़ा दिया जाए- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

ठेकेदारों को अगले 6 महीने के लिए निर्माण कार्य में छूट दी जाएगी. निर्धारित वक्त में जो काम खत्म करना था वह लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया. जिसके लिए यह छूट दिया जाएगा. इसके साथ ही अभी तक जितना काम हुआ होगा उसका भुगतान किया जाएगा.



calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

बिजली वितरण कंपनियों की आय में भारी कमी आई है. बिजली उत्पादन और वितरण कंपनियों को 90 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पावर फाइनांस कार्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन के माध्यम से दिया जाएगा. इसकी गारंटी राज्य सरकार लेगी.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

45 हजार करोड़ रुपये NBFC को दिए जा रहे हैं.



calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

एमएसएमई की नई परिभाषा। 



calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

NBFC's या हाउसिंग फाइनांस कंपनी के धन के अभाव को कम करने के लिए 30 हजार करोड़ के स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम को बढ़ावा दिया जाएगा. इसकी पूरी गारंटी भारत की सरकार देगी- अनुराग ठाकुर



calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

आज के समय कर्मचारी के हाथ में पैसा ज्यादा हो इसमें राहत देने का फैसला किया गया है. EPF का कांट्रीब्यूशन 12 प्रतिशत से अगले तीन महीने के लिए 10 प्रतिशत किया जा रहा है. यह सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में होगा. पब्लिक सेक्टर का हिसाब पहले जैसा ही होगा. इससे 6750 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी लोगों को मिलेगी- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

1 लाख 17 हजार करोड़ के पीएम गरीब कल्याण पैकेज में EPF में राहत दी गई थी. अभी तक यह सिर्फ अप्रैल, मई और जून के लिए था. जो अब 3 महीने और बढ़ा दिया गया है.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

15 हजार से कम कमाने वाले लोग EPF से पैसा ले सकते हैं.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

सावर्जनिक केंद्र उपक्रमों के अगर कोई पेंडिंग पेमेंट हैं उन्हें जल्द से जल्द क्लियर किया जाएगा.

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के दौराना MSME सेक्टर को अपना माल बेंचने में दिक्कत हुई. ई-मार्केट को बढ़ावा दिया जाएगा- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

200 करोड़ से कम वाले टेंडर ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे. इससे MSME सेक्टर को लाभ मिलेगा- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

आत्म निर्भर भारत मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगा- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

अब सूक्ष्म उद्योग 1 करोड़ का निवेस और 5 करोड़ का टर्नओवर होगा. स्माल इंडस्ट्री 10 करोड़ का निवेश और 50 करोड़ का टर्नओवर माना जाएगा. मीडियम इंडस्ट्री 20 करोड़ का निवेश और 100 करोड़ का टर्नओवर माना जाएगा.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

सीमा से बाहर जाने का सपना MSME सेक्टर नहीं देकता था. क्योंकि उसे लगता ता कि आगे बढ़ने से वह इन लाभ से वंचित हो जाएगा. अब हम इसे बढ़ा रहे है. ताकि MSME सेक्टर बढ़े और उसे लाभ भी मिले- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

हम टर्नओवर के हिसाब से भी माइक्रो यूनिट की परिभाषा बदल रहे हैं. 1 करोड़ निवेश और पांच करोड़ का टर्नओवर माइक्रो यूनिट होगा.

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

1 करोड़ तक के MSME को भी माइक्रो यूनिट माना जाएगा. जबकि यह पहले 25 लाख था.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

MSME को पहले सिर्फ निवेश के आधार पर परिभाषित किया जाता था. लेकिन अब यह टर्नओवर के आधार पर होगा.

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

MSME की परिभाषा क्या है हम यह बता दें. हम MSME क्षेत्र की परिभाषा बदल रहे हैं. कई बार MSME आगे बढ़ जाते हैं लेकिन फिर भी वह इसका लाभ लेना चाहते हैं- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

फंड ऑफ फंड बनाकर 50 हजार करोड़ अच्छी एमएसएमई को दिया जाएगा. यह उन MSME को दिया जाएगा जो अच्छा परफर्म कर रही हैं- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

यह ऋण ज्यादा तनाव वाली MSME को दिया जाएगा.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

स्ट्रैस एमएसएमई को 20 हजार करोड़ दिया जाएगा. दो लाख कंपनियों का फायदा होगा.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

मध्यम और लघु उद्योग 12 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं. इन्हें कोलेट्रल फ्री 3 लाख करोड़ रुपये का लोन मिलेगा. कोई गारंटी कोई कोलेट्रल देने की आवश्यकता नहीं है. समय सीमा 4 वर्ष होगी. पहले वर्ष मूल धन नहीं देना होगा.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. MSME सेक्टर के लिए कोलैटरल फ्री लोन 3 लाक करोड़ का मिलेगा. इसकी समय सीमा 4 वर्ष की होगी. 1 वर्ष तक इसमें ब्याज से छूट मिलेगी. इसके लिए किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

व्यापारी वर्ग और आम आदमी को भी लाभ दिया गया. कई प्रकार की छूट दी गई है. आरबीआई की घोषणा का लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंचा है- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

जहां तक व्यापारी और आम आदमी की बात है उनके लिए भी कुछ छूट दी गई.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

पीएम गरीब कल्याण योजना में देश के 80 करोड़ लोगों को अनाज देने का काम किया गया. जनधन खातों में सीधे पैसा डाला गया. उज्ज्वला योजना के लोगों को फ्री में सिलेंडर दिया गया- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

गरीबों को प्रति व्यक्ति 5-5 किलो अनाज दिया गया. मासिक के अतिरिक्त 5 किलो राशन और दिया गया.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

45 लाख यूनिट को इससे फायदा मिलेगा.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

31 अक्टूबर से यह लागू होगा.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

25 करोड़ उन MSME को दिया जाएगा. जिनका टर्नओवर 100 करोड़ है.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

एमएसएमई को 3 लाख करोड़ दिया जाएगा.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

कुटीर लघु उद्योग, ईपीएफ, एमएफआई, कॉनट्रैक्टर, रियल एस्टेट, आदि सेक्टर को राहत दी जाएगी- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

अगले कुछ दिनों तक पैकेज को लेकर सूचना दी जाएगी.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

RBI भी आने वाले दिनों में काफी पैसा बाजार में लाएगा.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

आज से शुरू होकर हम अगले कई दिनों तक टीम के साथ आएंगे और आत्मनिर्भर भारत को बनाने पर बात करेंगे.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

कार्ड होल्डर और बिना कार्ड वालों को राशन उपलब्ध कराया गया.

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

फरवरी 2020 के बजट के बाद कोरोना आ गया. कोरोना के बाद पीएम की ओर से राहत पैकेज की घोषणा की गई. 41 करोड़ बैंक खातों में रुपये डाला गया- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार लोगों से बातचीत में भरोसा रखती है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने अनुराग ठाकुर के बाद एक बार फिर बोलना शुरू किया.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

हर रोज वित्तमंत्रालय की ओर से कुछ दिनों तक घोषणा की जाएगी.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

बड़े फैसले करने के लिए पीएम मोदी जाने जाते हैं. - अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा कि आरबीआई की ओर से भी घोषणा कर लोगों तक लाभ पहुंचाया गया.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 देश के सामने संकट खड़े किए हैं. पीएम मोदी ने देश के सामने आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है. कोरोना में दुनिया के मुकाबले भारत का अच्छा कदम रहा है. भारत ने दुनिया को दवाइयां दी है- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ने सबसे पहले पीएम गरीब कल्याण योजना लागू की. यह 1.70 लाख करोड़ रुपये का पैकेज सबसे पहले दिया गया.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

दुनियाभर में कोरोना में भारत के काम की सराहना हुई है. भारत की दवाई कंपनियों ने अच्छा काम किया.- अनुराग ठाकुर

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने संकट में अवसर को देखा है. शायद यही कारण है कि दुनिया भर से भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

गृह राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बोल रहे हैं.

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पावर रिफॉर्म की वजह से हम आत्मनिर्भर हो गए हैं.  अब हमारे पास ज्यादा पावर है.- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:14 (IST)
shareIcon

लॉकडाउन के कारण लघु उद्योंगों पर क्या असर हुआ है हमें यह समझ में आ रहा है.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद आर्थिक पैकेज पर फैसला लिया गया है. यह पैकेज देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है. पीएम ने देश के सामने आत्मनिर्भर भारत का विजन रखा है. लोकल ब्रांड को ग्लोबल ब्रांड बनाने पर जोर दिया गया है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

लॉकडॉउन के दौरान डीबीटी से लोगों के खाते में पैसा भेजा गया. मोबाइल तकनीक का प्रयोग किया गया है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

लंबी चर्चा के बाद आर्थिक पैकेज पर फैसला लिया गया है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

लोकल ब्रांड को प्रोत्साहन देकर ग्लोबल बनाने पर जोर दिया जाएगा- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

लैंड, लेबर और लिक्विडिटी के जरिए हमारा लक्ष्य भारत में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देना है.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत ्भियान का ऐलान किया है- वित्त मंत्री

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही हैं.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण और गृह राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा है कि इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा. 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों, कारोबारियों की मदद की जाएगी.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि हर भारतवासी लोकल प्रोडक्ट खरीदे और गर्व से उसका प्रचार करे. क्योंकि लॉकडाउन में सिर्फ लोकल ही काम आया है.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा कि यह पैकेज 2020 में भारत के विकास को एक नई गति देगा. इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ को महत्व दिया गया है. ये रिफॉर्म मेक इन इंडिया को सशक्त करेंगे.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत एक विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. यह पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये का है. यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत है.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया था.