वनुआटू की नागरिकता हासिल करने की फिराक में था नीरव मोदी

वनुआटू दक्षिण प्रशांत महासागर का एक छोटा सा द्वीप है. नीरव मोदी 2017 के अंत में वनुआटू की नागरिकता लेने की कोशिश की थी लेकिन मना कर दिया गया था

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
वनुआटू की नागरिकता हासिल करने की फिराक में था नीरव मोदी

फाइल फोटो

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) वनुआटू (Vanuatu) की नागरिकता हासिल करने की फिराक में था. वेस्टमिन्स्टर कोर्ट (Westminster Court) की चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आरबुथनोट के मुताबिक नीरव मोदी वनुआटू का नागरिक बनने की कोशिश कर रहा था और किसी तरह से अपना कारोबार चलाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह संकेत मिलता है कि वह जांच शुरू होने से पहले भारत से भागने की फिराक में था. नीरव ने जब यह सुना तो उसका चेहरा रुआंसा हो गया. शुक्रवार को कोर्ट ने नीरव मोदी जमानत याचिका को रद्द कर दिया था. यह दूसरी बार है जब कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को रद्द कर दिया था. जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 अप्रैल को है और तबतक वह जेल में रहेगा. कोर्ट में नीरव मोदी की अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बता दें कि वनुआटू दक्षिण प्रशांत महासागर का एक छोटा सा द्वीप है.

Advertisment

यह भी देखें: PNB घोटाला : लंदन में नीरव मोदी को किया गया गिरफ्तार

कोर्ट ने कहा कि उसे पता चला है कि नीरव ने वनुआटू की नागरिकता हासिल करने के लिए 1 करोड़ 38 लाख 95 हजार 843 रुपये देने की पेशकश की थी. उसने 2017 के अंत में वनुआटू की नागरिकता लेने की कोशिश की थी लेकिन उसे मना कर दिया गया था. नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि क्लेयर मोंटगोमेरी क्यूसी ने उसे 8 करोड़ 06 लाख 04 हजार 508 रुपये की जमानत सिक्योरिटी का ऑफर दिया है. मजिस्ट्रेट चीफ एम्मा आरबुथनोट ने कहा कि क्लेयर का ऑफर पर्याप्त नहीं है. यह मामले का शुरुआती चरण है और गवाहों के बयानों में एकरूपता नहीं है. इसलिए उसे जमानत नहीं दी जा सकती.

यह भी देखें: TOP 10 खबर: लंदन- नीरव मोदी की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

Source : News Nation Bureau

UK Vanuatu Citizenship PNB nirav modi
      
Advertisment