logo-image

भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार : सिंधिया

भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार : सिंधिया

Updated on: 19 Nov 2021, 12:00 AM

नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है।

विंग्स इंडिया, 2022 के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि भारत इस समय अमेरिका और चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा घरेलू यातायात संभालने वाला देश है।

उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि इस घनी भूमंडलीकृत अर्थव्यवस्था में, हवाई परिवहन देश के परिवहन बुनियादी ढांचे में एक प्रमुख तत्व है और देश के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मंत्री ने कहा कि वित्तवर्ष 2012 की पहली दो तिमाहियों के दौरान देश के हवाईअड्डों द्वारा संभाला गया कुल माल पहली तिमाही में गंभीर दूसरी लहर की चपेट में आने के बावजूद पूर्व-महामारी स्तर के 80 प्रतिशत (वित्तवर्ष 2022 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 15.36 लाख मीट्रिक टन) से अधिक हो गया है।

हैदराबाद में आयोजित होने वाला विंग्स इंडिया, 2022 नागरिक उड्डयन पर एशिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.