logo-image

परिषद की अगली बैठक में एटीएफ को जीएसटी में लाने पर चर्चा करेंगे : वित्तमंत्री

परिषद की अगली बैठक में एटीएफ को जीएसटी में लाने पर चर्चा करेंगे : वित्तमंत्री

Updated on: 07 Feb 2022, 12:15 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह जीएसटी परिषद की अगली बैठक में एविएशन टर्बाइन फ्यूल को जीएसटी के तहत शामिल करने का मुद्दा उठाएंगी।

वह बजट के बाद बातचीत के हिस्से के रूप में उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।

आयोजन के दौरान नागरिक उड्डयन, यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्रों की ओर से एसोचैम के उपाध्यक्ष और स्पाइसजेट के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कोविड के कारण इन क्षेत्रों के सामने आने वाली कठिनाइयों का जिक्र किया।

स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, जीएसटी के तहत एटीएफ को शामिल करने के अलावा, उन्होंने वित्तमंत्री से इन क्षेत्रों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा उधार देने की सुविधा के लिए बुनियादी ढांचे का दर्जा देने पर विचार करने का अनुरोध किया और उन्होंने इस पर विचार करने का वादा किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.