logo-image

जीएसटी परिषद ने कोविड दवाओं पर रियायती दरों की बढ़ाई समयसीमा

जीएसटी परिषद ने कोविड दवाओं पर रियायती दरों की बढ़ाई समयसीमा

Updated on: 17 Sep 2021, 10:35 PM

लखनऊ:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 से संबंधित दवाओं पर रियायती जीएसटी दरों को 31 दिसंबर, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

कोविड और संबंधित दवाओं के लिए शुल्क छूट और रियायती दरें 30 सितंबर तक लागू थीं।

परिषद की 45वीं बैठक के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए और कोविड -19 महामारी की शुरूआत के बाद पहली बार, हमने कुछ लोगों के अनुकूल निर्णय लिए हैं।

सीतारमण ने कहा कि परिषद ने केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए आयातित मस्कुलर एट्रोफी के इलाज के लिए दवाओं पर कर छूट दी है और कैंसर के इलाज के लिए दवाओं पर शुल्क 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.