Advertisment

1 अक्टूबर होगी इस बार ख़ास, यह बड़े बदलाव होंगे लागू

गांधी जी की जन्मतिथि से ठीक एक दिन पहले 1 अक्टूबर को इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
1 अक्टूबर होगी इस बार ख़ास, यह बड़े बदलाव होंगे लागू

अक्टूबर से यह होंगे अहम बदलाव

Advertisment

गांधी जी की जन्मतिथि से ठीक एक दिन पहले 1 अक्टूबर को इस बार कई बदलाव होने जा रहे हैं।

इन बदलावों में अहम है एसबीआई के सेविंग अकाउंट में कैश लिमिट घटाना।

एसबीआई बैंक के नए नियम

1. जी हां स्टेट बैंक ने अपने सेविंग बैंक अकाउंट में 5 हज़ार रुपये रखने की सीमा को घटाकर 3 हज़ार रुपये करने का ऐलान कर दिया है। यह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसके अलावा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेस को घटाने का भी ऐलान किया था। 

2. इसके अलावा अब एकाउंट बंद कराने पर भी बैंक कोई चार्ज नहीं लगेगा। हालांकि इसमें पेच यह है कि यह सुविधा 14 दिन और 1 साल के बाद खाता बंद करने पर मिलेगा। 

3. इस सीमा से पहले खाता बंद कराने पर 500 रुपये प्लस जीएसटी लगेगा। यहीं नहीं एसबीआई बैंक ने चेक बुक को लेकर भी नियम जारी किया है। 

4. जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है, उनकी चेक बुक्स अब मान्य नहीं होंगी। यह बदलाव भी 1 अक्टूबर से लागू होगा।

5. न्यूज़ स्टेट ने इस बाबत पहले ही ख़बर दिखाई थी कि एसबीआईबैंक सहयोगी बैंकों की चेकबुक सिर्फ 30 सितंबर तक ही स्वीकार करेगा इसके बाद यह चेकबुक मान्य नहीं होगी।
इसके लिए एसबीआई ने ट्विट के ज़रिए भी जानकारी दी थी।

सस्ती कॉल संभव

फ्लेक्सी फेयर में रेलवे कर सकता है कटौती, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिये संकेत

इसके अलावा 1 अक्टूबर से सस्ते फोन की सौगात मिलेगी। ट्राई (टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई) ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है। 

नई एमआरपी पर मिलेगा सामान

वहीं 1 अक्टूबर से आपको पुराने एमआरपी पर दुकान से सामान नहीं खरीदना होगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि कोई भी दुकानदार 1 अक्टूबर से पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच सकेगा। 

सरकार ने घोषणा कि है कि 1 तारीख से सभी को नई एमआरपी के साथ सामान बेचना होगा। साथ ही ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

1st October Changes sbi norms
Advertisment
Advertisment
Advertisment