जबूत घरेलू मांग और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को धनिया की कीमत 68 रुपये की तेजी के साथ 6,384 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी. एनसीडीईएक्स में धनिया के जनवरी, 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 68 रुपये अथवा 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,384 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 10,010 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें-नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील
इसी प्रकार, धनिया के अप्रैल, 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 73 रुपये अथवा 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,835 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 5,280 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण यहां धनिया वायदा कीमतों में तेजी आई.
Source : Bhasha