logo-image

कोल इंडिया के बाद देश का दूसरा बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में NSE

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर जरूरी दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए हैं।

Updated on: 29 Dec 2016, 07:34 AM

highlights

  • 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ शेयर बाजार में लिस्ट होगी NSE
  • कोल इंडिया के बाद यह देश का दूसरा बड़ा आईपीओ होगा

New Delhi:

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर जरूरी दस्तावेज सेबी के पास जमा करा दिए हैं।

पिछले 6 सालों के दौरान यह सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने 15,400 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में दखल किया था। हालांकि कोल इंडिया का आईपीओ अभी भी देश का सबसे बड़ा आईपीओ रहेगा।

एनएसई आईपीओ के तहत 11.14 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा। यह कंपनी के इक्विटी कैपिटल का करीब 22.5 फीसदी होगा। आईपीओ के बाद एनएसई का बाजार पूंजीकरण करीब 45,000 करोड़ रुपये होगा।