चुनाव में विपक्ष ने बेरोजगारी को बनाया था मुद्दा, अब सरकार ने की 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी

पिछले टर्म में मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसानों को सीधे रकम जैसी योजनाओं ने गरीबों का काफी फायदा पहुंचाया है. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बजट में इन योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है.

पिछले टर्म में मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसानों को सीधे रकम जैसी योजनाओं ने गरीबों का काफी फायदा पहुंचाया है. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बजट में इन योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
चुनाव में विपक्ष ने बेरोजगारी को बनाया था मुद्दा, अब सरकार ने की 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में NDA की सत्‍ता में जोरदार वापसी के बाद सरकार अब बजट पर अपना पूरा ध्यान लगा रही है. 5 जुलाई को संसद में आम बजट पेश होने जा रहा है. केंद्र सरकार बजट में गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई घोषणाएं कर सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आपकी जेब होने वाली है ढीली, 16 जून से होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव

गरीबी और बेरोजगारी पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी
मोदी सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी कर ली है. पिछले टर्म में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, किसानों को सीधे रकम जैसी योजनाओं ने गरीबों का काफी फायदा पहुंचाया है. ऐसी संभावना है कि सरकार इस बजट में इन योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है.

यह भी पढ़ें: आयकर जमा करते समय होने वाली वो 7 गलतियां जिनके बारे में पता होना चाहिए

50 करोड़ गरीबों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ
केंद्र सरकार के मुताबिक 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल चुका है. वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 21 करोड़ गरीबों को मिल रहा है. स्वच्छ भारत मिशन का लाभ 9 करोड़ परिवारों और उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करें तो डेढ़ करोड़ परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं. ऐसे में सरकार इन योजनाओं से हटकर गरीबी को दूर करने के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें: बजट से पहले नरेंद्र मोदी ने तय किए ये लक्ष्य, आम जनता को होगा बड़ा फायदा

देश के 8 राज्यों में रहने वाले गरीबों की स्थिति दयनीय
गौरतलब है कि 4 महीने पहले अंतरिम बजट के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार के प्रयास से देश में गरीबी कम हो रही है. उन्होंने उस समय कहा था कि सत्ता में दोबारा लौटने के बाद गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अगर EMI पर है घर, ये है आपके लिए सबसे बड़ी राहत की खबर

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा और राजस्थान में गरीबी बड़ी समस्या है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 8 राज्यों में रहने वाले गरीबों की स्थिति अफ्रीकी देश इथोपिया और तंजानिया में रहने वाले गरीबों जैसी ही है.

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार बजट में गरीबी, बेरोजगारी को दूर करने के लिए कई घोषणाएं कर सकती है
  • मोदी सरकार ने गरीबी और बेरोजगारी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी कर ली है
  • केंद्र सरकार के मुताबिक 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल चुका है
PM modi Narendra Modi NDA government budget business news in hindi latest news in Hindi Surgical Strike On Poverty modi govt fight to poverty
      
Advertisment