logo-image

नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, धान, तुअर की MSP बढ़ाई

कैबिनेट की बैठक में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. धान की MSP अब बढ़कर 1,835 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

Updated on: 04 Jul 2019, 10:22 AM

नई दिल्ली:

बजट से पहले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. कैबिनेट की बैठक में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. धान की MSP अब बढ़कर 1,835 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. केंद्र सरकार ने तुअर, मक्का, बाजरा और मूंगफली समेत 13 और अनाजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है. 

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया से सरकार को रोजाना 15 करोड़ रुपये का नुकसान, निजीकरण की हो रही तैयारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया है. पिछले सीजन 2018-19 में सरकार की एजेंसियों ने 357.95 लाख टन गेहूं की खरीदारी की थी. FCI के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 127.01 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पंजाब में 125 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा था.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने उत्पादों पर दिया 50 फीसदी का भारी डिस्काउंट

गौरतलब है कि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 93.23 लाख टन गेहूं खरीद लिया है. मध्यप्रदेश में 65.45 लाख टन गेहूं की खरीदारी हो चुकी है. हालांकि यूपी में सिर्फ 26.56 लाख टन गेूहं की खरीद हुई है. राजस्थान में 10.89 लाख टन, उत्तराखंड में 39 हजार टन, चंडीगढ़ में 12 हजार टन, गुजरात में 5 हजार टन और हिमाचल प्रदेश में 1 हजार टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है.