इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणी कंपनी की कमान संभाल सकते हैं। इस संबंध में कंपनी जल्द ही फैसला ले सकती है। इंफोसिस के पूर्व सीएफओ बालाकृष्णन ने भी नंदन नीलेकणी के नाम पर अपनी ओर से स्वीकृति जताई है।
बालाकृष्णन ने कहा है कि उनका अनुभव और क्लाइंट्स के साथ अच्छी समझ उन्हें इस मौजूदा हालात में कंपनी को आगे ले जाने के अच्छा चेहरा है। बता दें कि इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद कंपनी को इस पद के लिए नए चेहरे की तलाश है।
इस मुद्दे पर कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति ने निवेशकों के साथ मीटिंग भी आयोजित की थी लेकिन स्वास्थ कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दी: जेटली, NPA की समस्या से निपटने की तैयारी
अब यह बैठक 29 अगस्त को होनी है। इस सबके बीच ख़बरों में नंदन नीलेकणी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। हालांकि, नंदन नीलेकणी और कंपनी ने अभी तक इन ख़बरों की पुष्टि नहीं की है।
नहीं बंद होगा 2000 रुपये का नोट, अरुण जेटली ने दूर की आशंका
Source : News Nation Bureau