
मुकेश अंबानी और बालकृष्ण
फोर्ब्स मैगज़ीन ने भारत के 100 अमीर लोगों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी 22.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, टॉप 15 भारतीयों में पतंजलि के बालकृष्ण का 48वां स्थान है। भारत के इन अमीरों की कुल संपत्ति 381 बिलियन डॉलर है। जो 2015 की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है।
आइये जानते हैं इस लिस्ट में देश के 10 टॉप अमीर कौन हैं....
नाम संपत्ति उम्र
1. मुकेश अंबानी 22.7 59
2. दिलीप सांघवी 16.9 60
3. हिंदुजा ब्रदर्स 15.2 --
4. अज़ीम प्रेमजी 15 70
5. पल्लोंजी मिस्त्री 13.9 71
6. लक्ष्मी मित्तल 12.5 66
7. गोदरेज परिवार 12.4 --
8. शिव नादर 11.4 71
9. कुमार बिरला 8.8 49
10. साइरस पूनावाला 8.6 75
भारत के 100 अमीर लोगों की लिस्ट जानने के लिए पढ़ें: