मुकेश अंबानी का नया लक्ष्य, दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शुमार होगी रिलायंस

एशिया के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शुमार करने का विज़न रखा है।

एशिया के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शुमार करने का विज़न रखा है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
1000 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

एशिया के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शुमार करने का विज़न रखा है।

Advertisment

मुकेश अंबानी ने यह बात पिता और रिलांयस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित कंपनी के गाला इवेंट में कही। उन्होंने कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं... रिलायंस की वजह से हूं।'

मुकेश अंबानी ने कहा, 'क्या रिलायंस दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में शामिल हो सकता है? हां, हम हो सकते हैं... और हां हम होंगे।'

अंबानी ने कहा कि आने वाले दशकों में दुनिया फॉसिल फ्यूल (जीवाश्म ईंधन) से क्लीन, ग्रीन और रीन्यूएबल एनर्जी सोर्स के इस्तेमाल में बदलाव देखेगी।

उन्होंने कहा, 'क्या रिलायस दुनिया को क्लीन और एफॉर्डेबल एनर्जी मुहैया कराने में भारत अग्रणी बन सकता है? हां हम कर सकते हैं... और हां हम करेंगे।'

GST की नई दरों के MRP स्टीकर लगाने की समयसीमा बढ़ी, सरकार रखेगी कारोबारियों पर नज़र

अंबानी ने कहा कि दुनिया नई वस्तुओं को अपनाएगी और हम किस प्रकार चीजों का निर्माण कर हर इंसान के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने में क्रांतिकारी परिवर्तन करेंगे।

उन्होंने कहा, 'क्या रिलायंस इन नई सामग्रियों का एक प्रमुख वैश्विक उत्पादक हो सकता है? हाँ हम कर सकते हैं ... और हाँ, हम करेंगे।'

मुकेश अंबानी ने कहा, 'आज रिलायंस एनर्जी और सामग्री में विश्व में अग्रणी है, जहां सावधानीपूर्वक संचालन एक जुनून है। जियो के साथ और रिटेल जहां रिलायंस ने भारत में अग्रणी है, हम ग्राहकों के लिए दिवाने है।'

एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ शशि अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, आधार दुरुपयोग मामले में गई कुर्सी

उन्होंने कहा, 'जैसे ही हम अपने सुनहरे दशक में प्रवेश करते हैं, हम रिलायंस के साथ एक अनोखी स्थिति में है जहां दुनिया की कुछ कंपनियां सोच भी सकती है।' अंबानी ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से सबसे महत्वपूर्ण पाठ जो सीखा वो था साहस।

उन्होंने कहा, ' जीवन में कोई भी, कारोबार या अन्य जीवन में बिना साहस के कोई बड़ा मुकाम नहीं हासिल करता। साहस के साथ आत्मविश्वास और जीवन में कोई भी कभी भी बड़ा, व्यापार में या किसी भी अन्य जीवन में, साहस के बिना कुछ भी हासिल किया है। साहस के साथ, आत्मविश्वास के साथ और हम कर सकते है की भावना के साथ हम किसी भी मुश्किल से पार पा सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: WATCH: विराट और अनुष्का मुंबई के लिए हुए रवाना, रिसेप्शन में शामिल होंगे खेल और बॉलीवुड जगत के सितारे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Mukesh Ambani outlines vision for taking Reliance Industries to be in worlds top 20 companies
      
Advertisment