Advertisment

मूडीज ने माना नोटबंदी के बाद संभली है भारतीय अर्थव्यवस्था लेकिन चौथी तिमाही का अनुमान घटाया

वैश्विक क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी मूडीज़ ने माना है कि भारत में 8 नवंबर को सरकार द्वारा पुराने नोट बंद करने के बाद बाज़ार में नकदी की किल्लत हुई थी लेकिन अब स्थितियां बदल रही है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मूडीज ने माना नोटबंदी के बाद संभली है भारतीय अर्थव्यवस्था लेकिन चौथी तिमाही का अनुमान घटाया

मूडीज़ ने कहा नोटबंदी के बाद हालात हुए सामान्य (फाइल फोटो)

Advertisment

वैश्विक क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी मूडीज़ ने माना है कि भारत में 8 नवंबर को सरकार द्वारा पुराने नोट बंद करने के बाद बाज़ार में नकदी की किल्लत हुई थी लेकिन अब स्थितियां बदल रही है। मूडीज़ का कहना है कि नोटबंदी के बाद अब बाज़ार में नकदी बढ़ने के साथ ही स्थितियां सामान्य हो रही है।

मूडीज ने कहा है कि, 'नोटबंदी के बाद नकदी के प्रचलन में बढ़ने के साथ ही स्थितियां सामान्य हो रही है और सरकार वापस सुधार के एजेंडे पर बढ़ रही है।' इससे पहले पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने 1000 और 500 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था।

वित्त मंत्री ने माना तीसरी तिमाही के जीडीपी नतीजों पर नोटबंदी का पड़ा असर, कहा आगे तेज़ी से बढ़ेगी विकास दर

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट 'इंडियन क्रेडिट- इकॉनमिक स्लोडाउन फ्रॉम डीमोनिटाइजेशन वेन्स, क्रेडिट इंप्लीकेशंस अनफोल्डिंग' में कहा है कि, 'लोगों के बीच नकदी का प्रवाह बढ़ने से स्थितियां सुधरी है। हमारा अनुमान है जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है जो अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 7 फीसदी रही है।'

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'ध्यान देने वाली बात यह है कि रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर नोटबंदी के बाद तेज गिरावट के बाद धीरे-धीरे उबर रहे हैं और यह प्रचलन वित्त वर्ष 2017-18 में भी जारी रहने की उम्मीद है।' रिपोर्ट में नोटबंदी के बाद स्टील उत्पादन के क्षेत्र में भी सुधार आने की बात कही गई है। 

रिपोर्ट में कहा गया, 'नोटबंदी से तेल और गैस क्षेत्र पर कम असर देखने को मिला, जबकि आर्थिक गतिविधियों में सुस्ती के कारण खुदरा उधारकर्ताओं के बीच कर्ज की मांग पर असर पड़ा है।'

बैंकों से कैश लेन-देन महंगा, सिर्फ 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री, 5वें से देना होंगा 150 रु की फीस

इस रिपोर्ट में बैंकों में बड़े पैमाने पर नकदी जमा होने के बारे में कहा गया कि इसमें अभी 1-2 फीसदी की और बढ़ोतरी होगी और खुदरा लेन-देन का प्रमुख साधन नकदी बना रहेगा। इसके अलावा, सुधारों के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार का एजेंडा सही दिशा में जारी है।

मूडीज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उसका मानना है कि नोटबंदी से देश के संस्थागत ढांचे को मजबूती मिली है, क्योंकि करचोरी रूकी है और भ्रष्टाचार घटा है जो देश की सॉवरिन क्रेडिट को सकारात्मक बनाता है।

कारोबार जगत की और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

demonetisation Moody's GDP
Advertisment
Advertisment
Advertisment