अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2018 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.6 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया है।
मूडीज की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में जहां भारत की जीडीपी 7.6 फीसदी रहेगी वहीं 2019 में यह 7.5 फीसदी हो सकती है।
एजेंसी की यह रिपोर्ट नोटबंदी और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत के बाद आई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, 'ऐसे कुछ संकेत है, जो यह बताते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 की नोटबंदी और पिछले साल शुरू किए गए जीएसटी की वजह से पैदा हुए नकारात्मक असर से उबरने में सफल रही है।'
रिपोर्ट बताती है कि 2018-19 के लिए पेश किए गए बजट में वैसे उपाय किए गए हैं जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान कर सकता है और जिन्हें नोटबंदी से गहरा धक्का लगा था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के यह सभी पहलू अभी भी पूरी तरह से नोटबंदी के झटके से उबर नहीं पाए हैं।
मूडीज की रिपोर्ट बताती है, 'जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि बैकों के पुनर्पूंजीकरण से कुछ समय बाद क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आएगी और इससे ग्रोथ को मदद मिलेगी।'
और पढ़ें: PNB घोटाले के लिए बैंक ने RBI को ठहराया जिम्मेदार, कहा - 9 साल तक नहीं किया गया ऑडिट
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2018 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.6 फीसदी की दर से आगे बढ़ने का अनुमान जताया है
- मूडीज की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में जहां भारत की जीडीपी 7.6 फीसदी रहेगी वहीं 2019 में यह 7.5 फीसदी हो सकती है
Source : News Nation Bureau