उदयपुर फाइल्स : जमीयत उलेमा हिंद ने सेंसर बोर्ड पर लगाया देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप
झारखंड : कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने चंद्रशेखर दुबे के निधन पर जताया गहरा दुख, बोले - उनका जाना अपूरणीय क्षति
अमेरिकी नागरिकों को ईरान यात्रा से बचने की सलाह, दोहरी नागरिकता वालों के लिए खतरा अब भी बरकरार
पुण्यतिथि विशेष : सिने जगत के ‘प्राण’, खलनायकी ऐसी कि पर्दे पर देखते ही लोग देते थे 'बद्दुआ'
विकसित भारत' विजन के तहत 2047 तक भारत की शहरी आबादी लगभग 88 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान
तो हाथी का डांस देख नहीं होगा आपको यकीन, बारातियों के साथ जमकर किया DANCE
पूर्वोत्तर राज्य 'विकसित भारत 2047' विजन में देंगे बड़ा योगदान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
गजराज के परिवार को खोजे सरकार : जीतू पटवारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, शिखर धवन ने दी शुभकामनाएं

Moody ने भारत का GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, जारी की रिपोर्ट

मूडीज इन्वसेस्टर्स सर्विस (Moody Investors Service) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि के अनुमानों को घटा दिया दिया है.

मूडीज इन्वसेस्टर्स सर्विस (Moody Investors Service) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि के अनुमानों को घटा दिया दिया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Moody ने भारत का GDP वृद्धि दर का अनुमान घटाया, जारी की रिपोर्ट

Moody downgrades India GDP growth rate forecast (फाइल फोटो)

मूडीज इन्वसेस्टर्स सर्विस (Moody Investors Service) ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि के अनुमानों को घटा दिया दिया है. मूडीज ने कहा है कि मार्च 2019 को समाप्त वित्‍तीय वर्ष में इंडिया की जीडीपी 7.2% और अगले वर्ष 7.4% रह सकती है. हालांकि पहले मूडीज ने वित्‍तीय वर्ष 2018 और वित्‍तीय वर्ष 2019 में भारत की GDP की वृद्धि दर अनुमान 7.5 फीसदी रहने का व्‍यक्‍त किया था. इसके अलावा मूडीज ने अपनी सालाना बैंकिंग सिस्टम आउटलुक भी जारी किया है.

Advertisment

दूसरी तिमाही में घटी जीडीपी
इस साल की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की अवधि में जीडीपी में 8.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. जीडीपी की यह उच्‍च वृद्धिदर दो साल में उच्‍चतम पर थी. हालांकि दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में जीडीपी की वृद्धि दर घटकर 7.1 फीसदी पर आ गई है. दूसरी तिमाही की जीडीपी की वृद्धिदर पिछली तीन तिमाहियों में सबसे कम थी.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

बैंकों पर भी जारी की रिपोर्ट
वहीं मूडीज ने बैंकों को लेकर कहा है कि फंसे कर्ज की समस्या का निपटान पूरा होने और कॉरपोरेट सेक्टर की हालत में सुधार होने से भारतीय बैंकों की एसेट क्वालिटी स्थिर तो होगी लेकिन कमजोर रहेगी. मूडीज के अनुसार बैंकों ने भारी मात्रा में फंसे कर्ज की पहचान की है और वे इसकी वसूली शुरू करेंगे, जिससे उनकी एसेट क्वालिटी बढे़गी. हालांकि, एसेट क्वालिटी में सुधार का स्तर इस बात पर निर्भर करेगा कि फंसे कर्ज के बड़े खातों का निपटान कितना सफल हो पाता है.' मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने यह अनुमान अपने वार्षिक बैंकिंग सिस्टम पर आउटलुक में यह जानकारी दी है.

Source : News Nation Bureau

GDP Gross Domestic Product Moody Investors Service
      
Advertisment