logo-image

मोदी सरकार ने छोटी योजनाओं के लिए ब्याज दर 0.10% घटाया, PPF समेत इन स्कीमों पर लागू

मोदी सरकार ने कई योजनाओं के ब्याज दरों में कटौती करने का निर्णय लिया है. छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है.

Updated on: 29 Jun 2019, 12:46 PM

नई दिल्ली:

मोदी सरकार ने कई योजनाओं के ब्याज दरों में कटौती करने का निर्णय लिया है. छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, नई ब्याज दरें 1 जुलाई से लागू हो जाएगी.पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर अब 8 प्रतिशत ब्याज दर की बजाए 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना ऊपर भी ब्याज दर कम करने का निर्णय लिया है. सुकन्या समृद्धि योजना में 8.5 फ़ीसदी के जगह अह 8.4. प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: G-20 Summit:अमेरिकी चुनाव को लेकर ट्रंप ने पुतिन से मजाकिया लहजे में कह दी ये बड़ी बात

किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की गई है. किसान विकास पत्र पर 7.7 फ़ीसदी की जगह 7.6 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.7 फ़ीसदी से घटा कर 8.6 प्रतिशत ब्याज कर दिया गया है.

स्मॉल स्कीम
नई दर

पीपीएफ

 7.9%

सुकन्या समृद्धि

 8.4%

सीनियर सिटीजन स्कीम (5 साल) 

8.6%

 एफडी (5 साल)

 7.7%

एफडी (1-3 साल)

 6.9%

आरडी (5 साल) 

7.2%

एमआईएस (5 साल) 

7.6%

एनएससी 

7.9%

केवीपी 

7.9%

वित्त मंत्रालय के अनुसार नई दरें 1 जुलाई 2019 से लेकर 30 सितंबर 2019 तक मान्य होगी.