सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी।

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (मंत्रिमंडल) की बैठक में सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी गई।

Advertisment

साथ ही कैबिनेट बैठक में सरकारी मंजूरी के जरिये एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस को 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के प्रावधान वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

एफडीआई पर फैसले के बाद कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने इसका विरोध किया है। संस्था ने एक बयान जारी कर कहा, 'सीएआईटी सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी का कड़ा विरोध करती है। इससे रिटेल सेक्टर में एमएनसी आसानी से आएंगे।'

बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने वादों से मुकर रही है। आपको बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी एफडीआई का विरोध करती रही है।

और पढ़ें: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ाई जा सकती है टैक्स छूट की सीमा

Source : News Nation Bureau

Air India Modi cabinet decision FDI automatic route single brand retail foreign airlines
Advertisment