logo-image

सिंगल ब्रांड रिटेल में अब 100 फीसदी होगी FDI, विरोध में उतरी इंडस्ट्री

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी।

Updated on: 10 Jan 2018, 03:07 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट (मंत्रिमंडल) की बैठक में सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी गई।

साथ ही कैबिनेट बैठक में सरकारी मंजूरी के जरिये एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस को 49 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने के प्रावधान वाले प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

एफडीआई पर फैसले के बाद कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने इसका विरोध किया है। संस्था ने एक बयान जारी कर कहा, 'सीएआईटी सिंगल ब्रांड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट के जरिये 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी का कड़ा विरोध करती है। इससे रिटेल सेक्टर में एमएनसी आसानी से आएंगे।'

बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने वादों से मुकर रही है। आपको बता दें कि चुनाव से पहले बीजेपी एफडीआई का विरोध करती रही है।

और पढ़ें: बजट में मिल सकता है तोहफा, बढ़ाई जा सकती है टैक्स छूट की सीमा