/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/19/microsoft-server-down-93.jpg)
Microsoft Server Down( Photo Credit : Social Media)
Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप पड़ गया है. दुनिया भर में इसका असर देखने को मिल रहा है. विंडोज पर काम करने वाले तमाम आईटी सिस्टम, कंप्यूटर, लैपटॉप शुक्रवार को अचानक बदं गए. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका सहित कई देश माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के कारण प्रभावित हुए हैं. सर्वर ठप पड़ने के कारण अधिकांश एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज, विदेशी रेल सेवाएं और मीडिया हाउस के कामकाज ठप हो गए हैं. इन सबकी वजह कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज में तकनीकी खराबी.
दर्शकों से टीवी चैनल के अधिकारी ने मांगी माफी
ब्रिटेन का एक प्रमुख समाचार चैनल भी इससे प्रभावित हुआ है. चैनल पूरा बंद हो गया है. टीवी चैनल के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रोड्स ने एक्स पर कहा कि स्काई न्यूज आज सुबह से लाइव टीवी नहीं चला पाया. हम दर्शकों से इस समस्या के लिए माफी मांगते हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फोर्म पर एक मैसेज पिन हुआ है, जिसमें लिखा है कि बहुत से विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ एरर का सामन कर रहे हैं. दिक्कत की असली वजह है- हालिया क्राउड स्क्राइक अपडेट. माइक्रोसॉफ्ट ने सर्वर ठप होने की जानकारी दी है. उनका कहना है क्लाउड सर्विसेज बाधित होने से दुनिया भर के अधिकतर इलाकों में दिकक्त आ रही है.
यह-यह चीजें हुईं प्रभावित
- लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं प्रभावित. कई ब्रोकरेज फर्मों, जैसे- नुवामा, एडलवाइस, मोतीलाल ओसवाल आदि कंपनियों में तकनीकी समस्या सामने आईं.
- ब्रिटेन में डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हेल्थ बुकिंग सिस्टम भी ऑफलाइन हो गया है.
- ऑस्ट्रेलिया में बैंक, दूरसंचार, मीडिया चैनल और एयरलाइंस पर असर पड़ा है. सर्वेर ठप होने की वजह से सिडनी एयरपोर्ट पर बड़ी-बड़ी कतारे लगी हुई हैं. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने आपातकालीन बैठक बुलाई है.
- अमेरिका के कई इलाकों में आपातकालीन सेवा भी प्रभावित हुईं हैं. इस वजह से कई कॉल सेंटर का नहीं कर पा रहे हैं.
- वैश्विक न्यूज एजेंसी- एपी भी सर्वर ठप होने से परेशान है. उन्हें न्यूज देने में दिक्कत हो रही है.
- स्पेन के हवाईअड्डे की भी सेवाएं बंद हो गई हैं.
- जर्मनी में विमान टैक ऑफ भी नहीं हो पा रहे हैं.
- सिंगापुर में एयरपोर्ट पर मैनुअल तरीके से यात्रियों की एंट्री कराई जा रही है.
Source : News Nation Bureau