New Update
Meta Layoff( Photo Credit : File)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Meta Layoff( Photo Credit : File)
Meta Layoff: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा में एक बार फिर छटनी का दौर शुरू हो गया है. हालांकि इसे कंपनी की ओर से छंटनी का अंतिम दौर बताया जा रहा है. लेकिन इस फेज में एक दो नहीं बल्कि 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने के संकेत हैं. मेटा ने अलग-अलग डिपार्टमेंट और संचालनों को प्रभावित करते हुए नौकरी में कटौती की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस कटौती में भारतीय अधिकारियों को शामिल किया गया है. बता दें कि कंपनी की ओर से अप्रैल के महीने में 4000 नौकरियां खत्म कर दी गईं थीं.
मेटा ने किया था 10000 जॉब खत्म करने का ऐलान
अप्रैल के महीने में ही मेटा की ओर से साफ ऐलान किया गया था कि वे भविष्य में 10 हजार नौकरियां खत्म करने जा रही है. इनमें से करीब 4000 जॉब्स तो अप्रैल के महीने में खत्म कर दी गईं थीं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन छंटनियों या नौकरियों को खत्म करने के लिए कंपनी तीन चरणों में काम किया.
इन भारतीय अधिकारियों की भी गई जॉब
मेटा की जॉब कटौती में भारतीय अधिकारियों पर भी गाज गिरी. इनमें भारत के मार्केटिंग निदेशक अविनाश पंत और मीडिया पार्टनरशिप के निदेशक और प्रमुख साकेत झा एवं सौरभ शामिल हैं.
इन क्षेत्रों में की जा रही छटनी
मेटा की ओर से कंपनी के अलग-अलग विभागों से जॉब कटौती की जा रही है. इनमें विपणन, साइट सुरक्षा, उद्यम इंजीनियरिंग, कार्यक्रम प्रबंधन, मटेरियल स्ट्रेटजी और कॉरपोरेट संचार जैसे डिपार्टमेंट शामिल हैं.
कंपनी की ओर से की जा रही छटनी और कटौती को जाहिर करने के लिए कई कर्मचारियों ने लिंकडिन का सहारा भी लिया है.
बता दें कि इससे पहले मेटा वर्ष 2023 की सबसे ज्यादा जॉब कटौती करने वाली पहली बड़ी प्रौद्योगिक कंपनी बन गई थी. कंपनी की ओर से पहले राउंड में ही 11000 लोगों को नौकरी से निकाला गया था. हालांकि जॉब कटिंग के बावजूद इस वर्ष कंपनी का यानी मेटा का शेयर वैल्यू 10 गुना ज्यादा हो गया.
यह भी पढ़ें - Sunder Pichai Net Worth: धनकुबेर से कम नहीं Google CEO सुंदर पिचई, नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे दंग
क्यों मेटा कर रही जॉब कटिंग
मेटा समेत आईटी क्षेत्र की कई कंपनियों ने बीते कुछ वक्त में बड़े पैमाने पर जॉब कटिंग की है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना महामारी को बताया जा रहा है. महामारी के चलते ई-कॉमर्स में मंदी का बड़ा दौर शुरू हो गया था. यही वजह है कि मेटा समेत कई बड़ी आईटी कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हो गया था.
क्या बोले थे मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग
जॉब कटौती को लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पहले ही संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि, तीन चरणों में कंपनी से बड़े स्तर पर नौकरियां खत्म की जाएंगी. पहले ही चरण में कपनी ने 11 हजार कामगारों को निकाल दिया था. हालांकि मई के बाद भी उन्होंने छोटे तौर पर कटौती के संकेत दिए हैं.
HIGHLIGHTS