/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/23/62-passport-sushma-swaraj.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पासपोर्ट स्टैंप जारी करते हुए (फोटो क्रेडिट- ANI)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐलान किया है कि अब से पासपोर्ट्स सिर्फ अंग्रेजी भाषा में नहीं बल्कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में जारी किए जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है, 'पासपोर्ट्स हिंदी भाषा में भी बनाए जाएंगे सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही नहीं।'
इसके साथ ही विदेश मंत्री ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए 8 साल के कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ज़्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन लोगों के पासपोर्ट इश्यू करने पर पासपोर्ट फीस में 10 प्रतिशत तक की कटौती की है।
यह ऐलान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर कही। इस मौके पर विदेश मंत्री और MOS (IC) कम्यूनिकेशन मनोज सिन्हा ने स्मारक स्टैंप भी लॉन्च किया।
Live: #PassportAct के 50 साल पूरे होने पर जारी किया गया डाक टिकटhttps://t.co/08CO7ohdvkpic.twitter.com/N4GeJtQLnc
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 23, 2017
मनोरंजन: ट्यूबलाइट मूवी रिव्यू: मासूम सलमान खान का भाई सोहेल को ढूंढने का जज्बा आपको कर देगा इमोशनल
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau