logo-image

मारुति सुजुकी ने जुलाई में बेची 1.62 लाख गाड़ियां

मारुति सुजुकी ने जुलाई में बेची 1.62 लाख गाड़ियां

Updated on: 01 Aug 2021, 05:10 PM

नई दिल्ली:

मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल 1,62,462 वाहनों की बिक्री की है।

पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 1,08,064 वाहन बेचे थे।

एक बयान में कंपनी ने बताया है कि, जुलाई 2021 में घरेलू बिक्री जुलाई 2020 की तुलना में बेहतर रही है, एक तुलना सार्थक नहीं है क्योंकि जुलाई 2020 में महामारी से संबंधित व्यवधानों के कारण बहुत कम आधार था।

पिछले महीने की कुल बिक्री में 136,500 इकाइयों की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम को 4,738 इकाइयों की बिक्री और 21,224 इकाइयों का निर्यात शामिल है।

इसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 2,768 रही, जो पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 2,232 इकाई थी।

इसके मिनी यात्री वाहनों ऑल्टो, एस-प्रेसो की बिक्री 19,685 इकाइयों की रही, जबकि कॉम्पैक्ट यात्री वाहनों - वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर, टूर एस की बिक्री 70,268 इकाइयों में रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.