मारुति को दिसंबर में कार बिक्री दर 7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद।

मारुति सुजुकी को उम्मीद, दिसंबर में कार बिक्री में 7 प्रतिशत बढ़त की संभावना।

मारुति सुजुकी को उम्मीद, दिसंबर में कार बिक्री में 7 प्रतिशत बढ़त की संभावना।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मारुति को दिसंबर में कार बिक्री दर 7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद।

File Photo

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमेन आर सी भार्गव ने कहा है कि दिसंबर में कंपनी कार बुकिंग में करीब 7 प्रतिशत की बढ़त की उम्मीद कर रही है। इससे पहले नवंबर महीने में कंपनी की कार बुकिंग में 20 प्रतिशत की गिरावट हुई थी।

Advertisment

आर सी भार्गव के मुताबिक कंपनी 2019 मार्च तक रोहतक में शुरु होने वाले रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में करीब 3,800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। मार्च 2016 तक कंपनी इस प्रोजेक्ट में 1,700 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है।

आर सी भार्गव ने बताया कि 'नवंबर महीने में कार बुकिंग में नोटबंदी के कारण तेज़ गिरावट दर्ज की थी। नई कार बुकिंग के साथ ही इसका असर ट्रू वेल्यु की बिक्री पर भी पड़ा था। उसके बावजूद अक्टूबर-नवंबर महीने में कार बिक्री पिछले साल की तुलना में 6-7 प्रतिशत ज़्यादा रही थी। हालांकि नवंबर महीने में कार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की गिरावट आई थी।'

उन्होंने कहा कि हालांकि तब से स्थिति में सुधार हुआ है और जिसके चलते पिछले साल की तुलना में कार बिक्री 7 दिसंबर महीने में 7 प्रतिशत तेजी की उम्मीद है। उनके मुताबिक नोटबंदी का असर लोगों की खरीदारी क्षमता पर पड़ा था। लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है और कार बिक्री में पिछले महीने हुई 20 प्रतिशत गिरावट के बाद दिसंबर महीने में बढ़त की उम्मीद है।

भार्गव के मुताबिक कार बिक्री में आई कमी की बड़ी वजह ब्याज दरों में इज़ाफा और फंड की कमी है। वहीं कंपनी के गुजरात प्लांट के बारे में उन्होंने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अपने निर्धारित समय से काम कर रहा है और प्लांट से पहली कार फरवरी 2017 से बाज़ार में आ जाएगी। साथ ही जानकारी दी मारुति के नए मॉडल इग्निस और बलेनो आरएस जल्द बाज़ार में आएंगे।

Source : एजेंसी

Maruti Suzuki R C Bhargav
Advertisment