Advertisment

अप्रैल में सर्वाधिक यात्री वाहन मारुति सुजुकी और हुंडई के निर्यात हुए

अप्रैल में सर्वाधिक यात्री वाहन मारुति सुजुकी और हुंडई के निर्यात हुए

author-image
IANS
New Update
Maruti, Hyundai

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गत माह मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स ने सर्वाधिक यात्री वाहनों का निर्यात किया।

सियाम द्वारा बुधवार को जारी वाहन बिक्री के आंकडों के मुताबिक, अप्रैल में मारुति सुजुकी ने 18,216 वाहन निर्यात किये जबकि अप्रैल 2021 में उसने 17,131 वाहनों का निर्यात किया था।

इसी तरह हुंडई मोटर्स ने भी बीते माह 12,200 वाहनों का निर्यात किया जबकि अप्रैल 2021 में यह आंकड़ा 10,201 रहा था।

अप्रैल 2022 में होंडा कार्स इंडिया ने 2,034, एफसीए इंडिया ऑटोमोबाइल्स ने 366, किया मोटर्स इंडिया ने 8,077, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 693, निसान मोटर इंडिया ने 1,229, रेनो इंडिया ने 917, टोयोटा किर्लोस्कर ने 14 और फॉक्सवैगन ने 2,802 वाहनों का निर्यात किया।

बीते माह वाहन कंपनियों ने कुल 3,07,506 वाहनों की बिक्री की, जिसमें से घरेलू बाजार में 251,581 वाहन बिके जबकि 46,548 वाहनों का निर्यात हुआ।

सियाम के निदेशक राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल 2017 के आंकड़ों से कम है। दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा अप्रैल 2012 के आंकड़े से भी कम है। तिपहिया वाहनों की बिक्री का अांकड़ा अभी सामान्य स्तर पर भी नहंी आया है। अप्रैल 2016 की तुलना में इसकी बिक्री 50 प्रतिशत से कम है।

गत माह तिपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 20,938 रहा जबकि 1,148,696 दोपहिया वाहन बेचे गये।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment