BJP ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर शराब कारोबारी विजय माल्या को लोन मिला, देश छोड़कर भाग चुके हैं माल्या

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर शराब कारोबारी विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
BJP ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर शराब कारोबारी विजय माल्या को लोन मिला, देश छोड़कर भाग चुके हैं माल्या

शराब कारोबारी विजय माल्या (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर शराब कारोबारी विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुश्किल में फंसे कारोबारी विजय माल्या को लोन देकर किंगफिशर एयरलाइंस को बचाने की कोशिश की।'

Advertisment

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'मनमोहन सिंह के जोर देने पर किंगफिशर एयरलाइंस को लोन दिया गया। केवल इतना नहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कहने पर आयकर विभाग ने माल्या के साथ नरमी बरती और उनके जब्त खाते को फिर से बहाल कर दिया गया।'

और पढ़ें: रिलायंस डिफेंस ने जीता रक्षा मंत्रालय का 916 करोड़ रुपयों का ठेका, शेयर 8 फीसदी चढ़ा

पात्रा ने कहा कि जब माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस बुरे दौर से गुजर रही थी और उसका बचत खाता सही नहीं था, तो फिर उन्हें 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज क्यों दिया गया? पात्रा ने पूछा, 'क्या पीछे से कोई व्यक्ति माल्या के लिए काम कर रहा था?'

पात्रा ने पूछा, 'क्या डूबती कांग्रेस, डूबती किंगफिशर एयरलाइंस को मदद दे रही थी?' पात्रा ने कहा कि उनके पास 'कुछ ई-मेल्स और चिट्ठी है जो इस बात का खुलासा कर देगी कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह माल्या को मदद दे रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'माल्या को पहला लोन 2004 में दिया गया और फिर 2008 में उन्हें कर्ज दिया गया। जबकि उनकी कंपनी एऩपीए की घोषणा कर चुकी थी और उनके कर्ज का पुनर्गठन किया गया।'

और पढ़ें: सेबी की कार्रवाई पर बोले माल्या, मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है

एसबीआई और पंजाब नैशनल बैंक ने माल्या, किंगफिशर एयलाइंस और इसकी होल्डिंग कंपनी यूबीएचएल को 2015 में विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया था।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, एक्सिस बैंक, कॉरपोरेश बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, पंजाब और सिंध बैंक , यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने माल्या को कर्ज दिया है।

माल्या फिलहाल देश के 17 बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर फरार हो चुके हैं। पिछले ही हफ्ते डीआरटी (कर्ज वसूली प्राधिकरण) ने माल्या की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है। अप्रैल में माल्या के खिलाफ ईडी की स्पेशल कोर्ट गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका है।

और पढ़ें:530 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में सरकार, CSR खर्च नहीं किए जाने को लेकर होगी कार्रवाई

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया
  • बीजेपी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जोर देने पर विजय माल्या को लोन दिया गया

Source : News State Buraeu

Kingfisher Airlines Manmohan Singh vijay mallya
      
Advertisment