प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में घटी

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर (2017) में घटकर 4 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर (2017) के दौरान यह 7.4 फीसदी थी।

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर (2017) में घटकर 4 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर (2017) के दौरान यह 7.4 फीसदी थी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर में घटी

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर (2017) में घटकर 4 फीसदी पर आ गई, जबकि नवंबर (2017) के दौरान यह 7.4 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।

Advertisment

हालांकि, साल-दर-साल आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर (जिसमें कोयला, स्टील, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन शामिल है) पिछले वित्त वर्ष (2016-17) की समान अवधि की तुलना में 5.6 फीसदी बढ़ी है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, '2017 के दिसंबर में ईसीआई का संयुक्त सूचकांक 129.1 पर रहा, जो कि साल 2016 के दिसंबर के सूचकांक से 4 फीसदी अधिक है।'

मंत्रालय ने कहा, 'वित्त वर्ष 2017-18 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान इसकी संचयी वृद्धि दर 4 फीसदी रही।' ईसीआई सूचकांक का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 फीसदी भार है, जो देश के फैक्टरी उत्पादन को मापता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Growth Rate industries
      
Advertisment