MacDonalds नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स का प्लान, नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स का प्लान, नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
MacDonalds नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

फाइल फोटो

अमेरिकी फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स चीनमें कारोबार के लिए नई कंपनी बनाएगी। इसके लिए कंपनी निवेशकों के एक समूह के साथ साझेदारी करेगी। एक प्रेसनोट के ज़रिए कंपनी ने इस बात का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक अमेरिका से बाहर कारोबार के लिए कंपनी एक फ्रेंचाइज़ी कंपनी खोलेगी।

Advertisment

जिसके लिए कंपनी सीआईटीआईसी लिमिटेड, सीआईटीआईसी कैपिटल, कार्लाइल ग्रुप जैसे निवेशकों के साथ मैकडोनाल्ड्स के बीच एक साझेदारी की जाएगी और एक नई कंपनी मास्टर फ्रेंचाइजी बनाई जाएगी। यह फ्रेंचाइजी चीन और हांगकांग में अगले 20 साल के लिए मैकडॉनल्ड्स का कारोबार संभालेगी।

और पढ़ें-अमेरिका चीन के व्यापारिक जंग में भारत को हो सकता है नुकसान: एसोचैम

Source : IANS

Market America china Business MacDonalds
Advertisment