कर्नाटक नए हवाई अड्डों के परिचालन, रखरखाव खुद करने के पक्ष में: मंत्री एम.बी. पाटिल

कर्नाटक नए हवाई अड्डों के परिचालन, रखरखाव खुद करने के पक्ष में: मंत्री एम.बी. पाटिल

कर्नाटक नए हवाई अड्डों के परिचालन, रखरखाव खुद करने के पक्ष में: मंत्री एम.बी. पाटिल

author-image
IANS
New Update
Ktaka keen

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

राज्य सरकार नए हवाईअड्डों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी कर्नाटक राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (केएसआईआईडीसी) के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह बात कही।

केएसआईआईडीसी बड़े और मध्यम उद्योगों के विभाग के तहत कार्यरत निकाय है।

Advertisment

भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने कहा कि नए हवाईअड्डों के संचालन और रखरखाव को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत की जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने कहा, शिवमोग्गा हवाई अड्डा परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है और नागरिक उड्डयन निदेशालय (डीजीसीए) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। पाटिल ने कहा कि इसी तरह, सरकार विजयपुरा और हासन हवाईअड्डों के निर्माण और रखरखाव का भी इरादा रखती है, जो निमार्णाधीन हैं।

उन्होंने कहा कि यह अच्छा होगा कि भविष्य में हम अपने दम पर नए हवाईअड्डों का संचालन और रखरखाव करें। इससे वित्तीय लाभ मिलने वाला है।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि शिरडी हवाई अड्डे का संचालन और रखरखाव महाराष्ट्र सरकार द्वारा ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल को दो-तीन अन्य राज्यों में भी अपनाया जा रहा है।

राज्य ने 1,000 करोड़ रुपये की लागत से कलबुर्गी में एक हवाई अड्डा स्थापित किया है। हालांकि, इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। मंत्री ने दावा किया कि इसकी बजाय हम खुद संचालन करेंगे तो स्थानीय फायदे होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment