logo-image

कोंकण रेलवे ने सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली

कोंकण रेलवे ने सीनियर और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती निकाली

Updated on: 22 Apr 2022, 11:55 PM

नई दिल्ली:

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड केआरसीएल ने सीनियर टेक्निकल और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष और एसटीए के लिए 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार इस भर्ती अभियान के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के तहत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,000 और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के 13 पद, जिसमें से ओबीसी के लिए 3 पद, इसके साथ ही एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 2 पद और जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के लिये 13 पदों में से ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 4 पद, एसटी के लिए 1 पद, एससी के लिए 1 पद और जनरल उम्मीदवारों के लिए 7 पद निर्धारित किए गए हैं।

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 मई 2022 को सुबह 09:30 से दोपहर 01.30 बजे तक होगा, जबकि जनरल उम्मीदवारों का इंटरव्यू 11 मई 2022 सुबह 9:30 से दोपहर 01: 30 बजे तक होगा। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों का इंटरव्यू 12 मई 2022 को सुबह 9:30 से दोपहर 01:30 बजे तक होगा। इसके साथ ही जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों का इंटरव्यू 13 और 14 मई 2022 को होगा।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष और एसटीए के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। साथ ही उनके पास सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पद के लिए एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री बीई व बीटेक (सिविल) होनी जरूरी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.